स्काउटिंग की सुस्त पड़ी गतिविधियों को फिर से सक्रिय बनाने पर दिया गया जोर,
लाडनूं के स्काउट-गाइड संघ का वार्षिक अधिवेशन सम्पन्न, 124 प्रभारियों ने लिया भाग
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान राज्य स्काउट व गाइड स्थानीय संघ लाडनूं का वार्षिक अधिवेशन आयोजन जसवंतगढ़ के सेठ सूरजमल तापडिया संस्कृत महाविद्यालय में किया गया। प्रधानाचार्य डॉ. हेमन्त मिश्र की अध्यक्षता में आयोजित इस अधिवेशन में 124 संस्था प्रधानों एवं स्काउट गाइड प्रभारियों ने भाग लिया।
अनुशासन व चरित्र निर्माण में सहायक है स्काउटिंग
कार्यक्रम के दौरान डॉ. हेमन्त कृष्ण मिश्र ने स्काउटिंग को अनुशासन, चरित्र निर्माण और व्यक्तित्व विकास में सहायक बताया तथा स्काउट की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्काउट गाइड नागौर के सीओ अस्फाक अली टाक ने स्काउट गाइड के लिए संचालित की जाने वाली विभिन्न गतिविधियों और कैंप संबंधी जानकारियां प्रस्तुत की। एसीबीओ रामचंद्र भाटी एवं आरपी. चैन सिंह चारण ने विद्यालयों में स्काउट व गाइड गतिविधियों के संचालन की अनिवार्यता पर प्रकाश डाला। स्थानीय बालचर संघ के प्रधान परमाराम पोटलिया एवं उपप्रधान शकूर खां ने कोविड काल में स्काउट व गाइड की भूमिका के बारे में बताया।
सुस्त पड़ी गतिविधियों को सक्रिय किया जाए
प्रभारी सहायक जिला कमिश्नर श्रीमती मंजू ढाका ने सुस्त पड़ी स्काउट को अधिक सक्रिय करने पर बल दिया। सचिव गोकुल चंद ने बजट के रूप में वार्षिक आय-व्यय का विवरण प्रस्तुत किया। संयुक्त सचिव श्रीमती हंसध्वनि ने प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन जीवनराम बगडिया ने किया।