भारत की सांस्कृतिक विरासत हैं मेले- गजेन्द्र सिंह ओड़ींट,
लाडनूं के सबसे बड़े फैमिली शॉपिंग महोत्सव ‘मारवाड़ मेगा ट्रेड फेयर’ का शुभारम्भ,
राज कंवर आनंदपाल सिंह सांवराद ने भी लिया उद्घाटन में हिस्सा
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। क्षेत्र के सबसे बड़े फैमिली शॉपिंग महोत्सव ‘मारवाड़ मेगा ट्रेड फेयर’ का शुभारंभ बुधवार को गौरव पथ स्थित जोधा मैदान में किया गया।भाजपा जिलाध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ओड़ींट, अनुसूचित जाति परिषद के प्रदेश महासचिव कालूराम गैनाणा, नगर पालिका की वरिष्ठ पार्षद सुमित्रा आर्य व पार्षद राजेश भोजक ने फीता काट कर मेले का उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों ने भगवान गणेश की पूजा व आरती की। पूजा-अर्चना विधिवत् पं. रमेश शर्मा ने करके कार्यारंभ करवाया। कार्यक्रम में प्रमुख अतिथियों के रूप में श्रीमती राज कंवर आनंदपाल सांवराद एवं श्री आनंद परिवार सेवा समिति के महासचिव नंदकिशोर स्वामी, कार्यालय सचिव आरके सुरपालिया, कृष्ण कुमार प्रजापत, पतासी देवी साटिया ओड़ींट, मनोहर सिंह सांवराद, लोकेन्द्र सिंह नरुका, मनीष चौधरी, श्योपाल गुर्जर, बजरंगलाल यादव, दीपक बोहरा, मो. मुश्ताक खान कायमखानी, भोलाराम सांखला, मो. बिलाल मुगल, अबू बकर बल्खी आदि उपस्थित रहे। सभी अतिथियों का इस अवसर पर स्वागत-सम्मान किया गया। अतिथियों ने मेले का अवलोकन किया, उन्होंने झूलों का आनंद लिया और विक्रयार्थ वस्तुओं की सजाई गई स्टॉल्स पर विभिन्न प्रकार के उपयोगी आइटम्स की सराहना की।
सुरक्षा की दृष्टि से सर्वोत्तम व्यवस्था
भाजपा अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह ने कहा कि देश के अलग-अलग क्षेत्रों से आए दुकानदारों ने एक ही जगह विविधता पूर्ण उपयोगी वस्तुएं उपलब्ध करवाई है। यह प्राचीन हाट व्यवस्था का आधुनिक स्वरूप है। मेलों की परम्परा हमारी सांस्कृतिक विरासत है, जिसे मारवाड़ ट्रेड फेयर ने संजो कर रखा है। पंचायत समिति के उप प्रधान कालूराम गैनाणा ने मेले की व्यवस्थाओं की सराहना की तथा मेले में सीसीटीवी कैमरे लगाने, निजी सुरक्षा गार्ड लगाने, निजी व नि:शुल्क वाहन पार्किंग लगाने आदि को सुरक्षा की दृष्टि से बेहतर बताया। कलम कला की सम्पादक व पार्षद सुमित्रा आर्य ने मेले में आए विभिन्न प्रकार के बच्चों के खिलौनों, खेलकूद सामग्री, स्टेशनरी, किचन वेयर, रेडीमेड गारमेण्ट, चाट-नमकीन, आइसक्रीम, खाटा-चूरी, जूस, झूलों आदि के बारे जानकारी दी। मेला आयोजक बलदेव सैनी ने बताया कि हमारे मीडिया पार्टनर लाडनूं के कलम कला मीडिया ग्रुप के सहयोग से इस मेले का आयोजन किया जा रहा है। अंत में शंकर सैनी ने आभार ज्ञापित किया।