लाडनूं में फसल बीमा क्लेम व मुआवजा को लेकर किसान हुए एकत्र, खनन क्षेत्र के ऊपर से हाई टेंशन लाईन डाली जाने का किया विरोध, खेतों में पिलर्स लगाने का मांगा मुआवजा
लाडनूं में फसल बीमा क्लेम व मुआवजा को लेकर किसान हुए एकत्र,
खनन क्षेत्र के ऊपर से हाई टेंशन लाईन डाली जाने का किया विरोध, खेतों में पिलर्स लगाने का मांगा मुआवजा
जगदीश यायावर । लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय संयुक्त किसान मोर्चा के तत्वावधान में किसानों ने यहां वीर तेजा किसान छात्रावास में किसानों ने एकत्र होकर एक सभा की और उसके बाद मुख्यमंत्री के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी को सौंपा व प्रदर्शन किया। किसानों की प्रमुख मांग 2022-23 की खरीफ व रबी की फसलों का बीमा क्लेम व मुआवजा दिए जाने की थी। ज्ञापन में बताया गया है कि गत वर्ष बेमौसमी वर्षा व अतिवृष्टि के कारण हुए फसल खराबे का मुआवजा बार-बार आग्रह के बावजूद आज तक नहीं दिया गया है। रबी 2022-23 में शीतलहर और पाला पड़ने से फसलें नष्ट हो गई और ओलावृष्टि से भी नुकसान हुआ, लेकिन उसका मुआवजा व बीमा क्लेम आज तक नहीं मिला। ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती बंद करने और बिजली के ढीले तारों को कसवाने की मांग भी की गई और इसकेे अलावा विद्युत निगम द्वारा हाई वोल्टेज की 765 किलोवाट- थ्री फेस की भड़ला से सीकर ट्रांसमिशन लाईन डाली जा रही है, जिसे खनन क्षेत्र के ऊपर से निकाली जा रही है, जिसे तत्काल बंद किया जाना चाहिए। इसके अलावा किसानों के खेतों में पिलर्स के लिए की जा रही खुदाई और फाउंडेशन भरने का काम खेती के समय बंद रखा जाए। साथ ही राज्य सरकार इसके लिए किसानों को उचित मुआवजा भी दे और खनन क्षेत्र का परा ध्यान रखा जाए। यह ज्ञापन देने वालों में मोर्चा के अध्यक्ष पन्नाराम भाम, सचिव दुर्गाराम खीचड़, ओड़ींट क ेपर्व सरपंच मोहनराम जानूं, भंवरलाल साख तथा अन्य किसान बड़ी संख्या में मौजूद रहे।