किसानों ने 8 सूत्री मांगों को लेकर दी 27 जनवरी को उपखंड कार्यालय के समक्ष धरने की चेतावनी
लाडनूं (kalamkala.in)। अखिल भारतीय किसान सभा की तहसील कमेटी के तत्वावधान में किसानों की विभिन्न समस्याओं के समाधान करवाने के लिए यहां उपखंड अधिकारी को ज्ञापन दिया गया। अपने 8 सूत्री ज्ञापन में किसानों ने प्रशासन को 27 जनवरी से पूर्व समाधान नहीं किए जाने पर उपखण्ड कार्यालय के समक्ष धरना दिए जाने की चेतावनी दी गई है। ज्ञापन में मांगें प्रस्तुत करते हुए बताया गया कि महला-सीकर 765 केवीए हाईटेंशन ट्रांसमिशन लाइन के 67 मीटर कोरीडोर में आने वाली जमीन व मकान, ट्यूबवेल, डिग्गी, कुण्ड, तारबंदी, पेड़-पौधे व फसल का पूरा मुआवजा देने के बाद ही कार्य किया जाए। सन् 2022-23 की रबी के फसल-खराबे का मुआवजा, जिन किसानों के पास नहीं आया, उनको तुरन्त मुआवजा व बीमा क्लेम जारी किया जाए। 2023 की खरीफ फसल का मुआवजा व बीमा क्लेम जारी किया जाए। ग्रामीण क्षेत्र में कम वॉल्टेज से हो रही बिजली आपूर्ति से निजात दिलायें व किसानों को बिना ट्रिपिंग की विद्युत आपूर्ति दी जाए। पेयजल के लिए पर्याप्त पानी की सप्लाई दी जाए। जल जीवन मिशन के तहत वसूली गई राशि बैंक में जमा नहीं करवाई, उस पर कारवाई की जाए। ढाणियों में घरेलु विद्युत कनेक्शन की योजना चालू की जाए। किसान वर्ग के कर्मचारियों का सरकार द्वारा दुर्भावनापूर्ण किये गये तबादलों को निरस्त किया जाए। इन सभी समस्याओं का समाधान समय रहते किया जाने की मांग किसानों ने ज्ञापन में की है। साथ ही चेतावनी दी गई है कि अगर उनकी ये मांगें नहीं मानी जाने पर आगामी 27 जनवरी को उपखंड प्रशासन के सामने धरना दिया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में अध्यक्ष भंवर लाल सारण, सचिव मदन लाल बेरा, संयुक्त किसान मोर्चा के संयोजक पन्नालाल भामू, रूपाराम गोरा, दुर्गाराम, जगदीश पोटलिया, शिवभगवान आदि शामिल थे।