आखिर पार्षद सुमित्रा आर्य ने ली बस स्टेंड व जैन मंदिर की सुध, गंदगी व कीचड़ की भयावह हालत बन चुकी थी,
खुद मौके पर खड़े रह कर टीम लगवा कर करवाया सफाई कार्य
लाडनूं (kalamkala.in)। लाडनूं के बस स्टेंड व सुखदेव आश्रम के सामने फैली गंदगी व कीचड़ की स्थिति भयावह हो गई और नगर पालिका ने उसकी सुध नहीं ली। इस पर लोगों की शिकायतें और रोष बढ़ने लगा। जानकारी मिलते ही पार्षद सुमित्रा आर्य ने मौके पर पहुंच कर बस स्टेंड और सुखदेव आश्रम जैन मंदिर के सामने के बिगड़े हालात को देखकर उन्हें भी काफी अचरज हुआ। कीचड़ व गंदगी की इतनी भरमार थी, कि दलदल की तरह नजर आने लगा, कोई भी उसमें पैर रखने से भी घबराता था। इस पर तत्काल पार्षद सुमित्रा आर्य ने अधिकारियों से वार्ता कर वहां से गंदगी को हटवा कर लोगों को राहत पहुंचाई।
अपनी देखरेख में करवाया सफाई कार्य
पार्षद सुमित्रा आर्य ने सुबह मौके पर जाकर स्थिति का अवलोकन किया और नगर पालिका के अधिकारियों की खिंचाई की, तब दोपहर को एसआई गोपाल सांगेला के नेतृत्व में आई टीम ने ट्रेक्टर और सफाईकर्मियों को लगा कर सारी गंदगी को हटाने के लिए एकत्र करवा कर मंदिर का रास्ता और टैम्पो स्टेंड, बस स्टेंड को साफ करवाया। सुमित्रा आर्य ने अपनी देखरेख में सारा काम करवाया। वहां दुकानदारों, आटो रिक्शा चालकों आदि ने उनका आभार जताते हुए बताया कि वे बहुत परेशान थे, उनकी कोई नहीं सुन रहा था। आपने आकर सबका भला कर दिया।