आखिर लाडनूं में डम्पिंग यार्ड की समस्या का निस्तारण हुआ, पालिकाध्यक्ष ने मौके पर जाकर जायजा लिया व समझाइश की,
बाहर के सारे ढेर खान के अंदर डलवाए, 2 जेसीबी मशीनों और 4 ट्रेक्टरों को लगा कर कचरा हटाया,
सोमवार से होगा सारे शहर से कचरा उठाने का काम नियमित रूप से
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। यहां डम्पिंग यार्ड के बाहर कचरा खाली किए जाने से बाहर लगे कचरे के टीलों को आखिर नगर पालिका ने हटवा कर बाहर की जमीन को खाली कर दिया है। अब बाहर कोई कचरे का ढेर नहीं रहा है। नगर पालिका के ऑटो टीपर और ट्रेक्टर-ट्रोलियों से डम्पिंग यार्ड में कचरा डाला जाना शुरू कर दिया गया है। पिछले 10-12 दिनों से चल रही अवरोध की समस्या अब समाप्त हो चुकी है और सोमवार से शहर के कचरे को उठाने और डम्पिंग यार्ड में डालने का काम बराबर चालू रहेगा।
एसडीएम के निर्देशन में ईओ, कर्मचारियों और पार्षदों ने किया सहयोग
नगर पालिका द्वारा डंपिंग यार्ड पर कचरे का निस्तारण कर दिया जाने के बाद रविवार को नगर पालिका के अध्यक्ष रावत खां लाडवाण और उनके साथ में सफाई निरीक्षक गोपाल सांगेला, जमादार महेंद्र कुमार, श्याम बर्वासा, रविन्द्र व अन्य स्टाफ रहे। मौके पर पार्षद सुमित्रा आर्य और मोहनसिंह चौहान भी पहुंचे, जिन्होंने पालिकाध्यक्ष को काफी समय से इस समस्या के निस्तारण के लिए जोर लगा रखा था। पालिकाध्यक्ष रावत खां ने बताया कि उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार के निर्देशन में अधिशासी अधिकारी जितेंद्र कुमार मीणा के पूर्ण सहयोग से वे इस समस्या के निस्तारण में सफल हुए हैं। उन्हें पार्षद सुमित्रा आर्य और मोहनसिंह चौहान का भी इस समस्या के हल में पूरा योगदान मिला। उन्होंने रविवार को मौके पर भंवर छपारा, प्रेमप्रकाश आर्य आदि नागरिकों से बातचीत और समझाइश की और उस क्षेत्र को चार दिनों में पूरी तरह साफ करने का भरोसा दिलाया है।
डम्पिंग यार्ड में लगे कार्मिक को किया पांबद
पालिकाध्यक्ष रावत खां की देखरेख में डम्पिंग यार्ड के आसपास पड़े सारे कचरे को 2 जेसीबी मशीनें और 4 ट्रेक्टर लगा कर आग़े खान में डलवाया गया है। इसके साथ ही वहां तैनात कर्मचारी को पाबंद किया गया है कि जो भी कचरा भर कर टेम्पो या ट्रेक्टर आए, उन्हें बाहर खाली नहीं करने दें और सारा कचरा आग़े ख़ान में ही डलवाया जावे, ताकि मोहल्ले के लोगों के लिए भविष्य में कभी किसी तरह की परेशानी पैदा नहीं होने पाए। पालिकाध्यक्ष ने बताया कि पूरे लाडनूं शहर का सारा कचरा सोमवार तक उठा लिया जाएगा और भविष्य में किसी भी वार्ड के नागरिकों को स्वच्छता को लेकर कोई परेशानी नहीं होगी।