लाडनूं के गांव-गांव में कानूनी चेतना जगाने के लिए मोबाइल वैन को हरी झंडी दिखाकर भेजा
लाडनूं (kalamkala.in)। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मेड़ता द्वारा उपलब्ध कराई गई विधिक जागरूता मोबाईल वैन को सोमवार को स्थानीय न्यायालय परिसर से अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट डॉ. विमल व्यास ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।वैन द्वारा सोमवार और मंगलवार दो दिनों में लाडनूं न्यायक्षेत्र में विधिक जागरूकता कार्यक्रमों का प्रचार करते हुए आमजन को आगामी 8 मार्च को होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की जानकारी प्रदान जायेगी। इस वैन के माध्यम से लाडनूं के विभिन्न दूरदराज के ग्रामीण क्षेत्रों में विधिक सेवा कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार किया जायेगा। मोबाईल वैन द्वारा बाल विवाह की रोकथाम, वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार, महिलाओं के विधिक अधिकार, नशा मुक्ति अभियान, लोक अदालत, निःशुल्क विधिक सहायता आदि विभिन्न प्रकार के विधिक सेवा कार्यक्रमों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही विभिन्न प्रकार के विधिक कार्यक्रमों व जागरूकता संबंधी पेम्पलेट्स भी वितरीत किये जायेंगे। वैन कै हरी झंडी दिखाकर रवाना करने के दौरान न्यायालय स्टाफ, बार संघ के अधिवक्तागण छोगाराम बुरड़क, रविंद्र सिंह, ईश्वरराम, सोनू शर्मा, मन्ना लाल स्वामी आदि उपस्थित रहे।