पतंजली योगपीठ के स्वामी परमार्थ देव के सानिध्य मे निःशुल्क इंटिग्रेट योग शिविर आयोजित
नागौर। राजस्थान की इस पवित्र एवं पावन पुण्य वीरधरा पर संत परंपरा के अग्रज, योग आयुर्वेद परंपरा के अग्रज योग ऋषि स्वामी रामदेव जी महाराज के परम शिष्य स्वामी परमार्थ देव जी मुख्य केन्द्रीय प्रभारी पतंजलि योगपीठ हरिद्वार, युवा भारत के केन्द्रीय प्रभारी आचार्य चंद्र मोहन जी, सह युवा प्रभारी सचिन जी के सानिध्य में कृष्णा गार्डन नागौर मे एक दिवसीय इंटिग्रेट योग शिविर का आयोजन हुआ। भारत स्वाभिमान के जिलाप्रभारी सीताराम तांडी ने बताया कि इस शिविर में सुबह यज्ञ के साथ योगाभ्यास शुरू हुआ, शिविर में आसन, प्राणायाम को वैज्ञानिक तरीके से करके बताए गए, जिससे रोगों से बहुत जल्द समय मे निदान मिलता है। शारीरिक और मानसिक विकास के लिये योग प्राणायाम जरूरी है। आयुर्वेद में गिलोय व तुलसी के गुणों के बारे में बताया गया। विद्यार्थियों को एकाग्रता के लिये योगाभ्यास करवाया, कोरोना काल मे योग प्राणयाम अति लाभदायक रहा।