चिकित्सालय में मरीज के साथ अच्छा व्यवहार और समुचित उपचार सुनिश्चित हों, कोताही बर्दाश्त नहीं होगी- कलेक्टर असावा,
भीषण गर्मी और लू को देखते हुए कलेक्टर ने दिए निर्देश, हर अस्पताल में कूलर व टेंट की पर्याप्त व्यवस्था हो,
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला कलेक्टर बालमुकुंद असावा ने जिले में भीषण गर्मी एवं लू के हालत से निपटने को लेकर चिकित्सा विभाग की तैयारियों के सम्बंध में आयोजित जिला स्तरीय बैठक में कहा है कि टीम के एक सदस्य की गलती समूची टीम को हरा सकती है। इसलिए कोई भी आधिकारी-कर्मचारी किसी भी स्तर पर बिलकुल ही कोताही नहीं बरते। सभी कार्य नियमित समय पर पूर्ण करें। चिकित्सा संस्थानों पर सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। परेशानी होने पर ही कोई व्यक्ति चिकित्सालय में आता है, इसलिए चिकित्सालय में आने वाले मरीज के साथ अच्छा व्यवहार रखें तथा आते ही मरीज का समुचित उपचार करें। हीट वेव की मृत्यु के प्रोटोकॉल है, उनके अनुसार ही कार्य करें। चिकित्सा विभाग में सभी प्रकार के अवकाश निरस्त किए हुए हैं, इसलिए कोई भी अधिकारी कर्मचारी अवकाश पर नहीं रहेगा। चिकित्सा संस्थान पर जहां मरीज भर्ती किए जाते हैं, वहां कूलर की व्यवस्था अवश्य करें। यह तय किया जाए कि कोई भी मरीज जमीन पर नहीं सोए। टेंट हाउस संचालकों से पहले ही बात कर इसकी पूर्ण व्यवस्था करें। जिला स्तर से मोबाइल करवाई जाएगी, उस समय किसी भी संस्थान पर कोई कमी नहीं पाई जानी चाहिए। जिले में भामाशाह तैयार हैं, अस्पताल के लिए सभी लोग तैयार हैं, बस आप कार्य करें।
जिला कलेक्टर कार्यालय के सभागार में आयोजित चिकित्सा विभाग की इस जिला स्तरीय बैठक में हीट वेव के लिए की गई तैयारियों की समीक्षा की गई। बैठक में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. नरेंद्र चैधरी ने सभी चिकित्सा अधिकारियों को नियत समय पर चिकित्सालय में उपस्थित रहने हेतु पाबंद किया। बैठक में चिकित्सा विभाग के सभी अधिकारी उपस्थित रहे।