जसवंतगढ़ के गोपीराम बिजारणियां बने जाट महासभा के जिलाध्यक्ष
लाडनूं (kalamkala.in)। राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष राजाराम मील ने एक मनोनयन-पत्र जारी करके गोपीराम बिजारणिया पुत्र खेमाराम बिजारणिया (जसवंतगढ़) को राजस्थान जाट महासभा का डीडवाना-कुचामन जिला के लिए जिलाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया गया है। मनोनयन पत्र में उन्हें निर्देशित किया है कि वे शीघ्र ही जिले की कार्यकारिणी का गठन कर प्रदेश कार्यालय को सूचित करें। मील ने गोपीराम बिजारणिया को इस मनोनयन पर शुभकामनाएं देते हुये आशा व्यक्त की है कि उनकी इस नियुक्ति से समाज में समरसता और भाईचारे की भावना से संगठन की गतिविधियां तेज होगी और सामाजिक कुरीतियों को हटाने और सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने में सफलता मिलेगी। इस नियुक्ति पर बिजारणियां का लोगों ने स्वागत किया और शुभकामनाएं प्रदान की है।