लाडनूं के आसोटा व जसवंतगढ़ में ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ का भव्य स्वागत
लाडनूं (kalamkala.in)। भारत सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं का अंतिम छोर तक प्रचार, प्रसार एवं पहुंच सुनिश्चित करने के उद्देश्य से बहुआयामी ‘विकसित भारत संकल्प यात्रा’ के तहत आईसी वैन का ब्लॉक लाडनूं में 27 दिसम्बर को ग्राम पंचायत आसोटा व दोपहर बाद ग्राम पंचायत जसवंतगढ़ में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान लोकप्रिय श आईसी वेन द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जनता के नाम प्री-रिकॉर्डेड वीडियो संदेश प्रसारित किया गया और केंद्र सरकार की सभी प्रमुख जन कल्याणकारी कार्यक्रमों से संबन्धित जन जागरूकता संदेश को आमजन तक पहुंचाया गया। केम्प के दौरान भारत सरकार और राज्य सरकार की योजनाओं का लाभ आमज़न तक पहुंच सके, इसलिए इन योजनाओं के बारे में सरल भाषा में विस्तार से बताया गया। आईसी वैन के पहुंचने पर जनप्रतिनिधियों, स्वागत समिति के सदस्यों, विभागीय अधिकारियों, कर्मचारियों एवं लाभार्थियों द्वारा पूरे जोश एवं उत्साह के साथ भव्य स्वागत किया गया। इसके बाद उपखण्ड स्तरीय अधिकारियो, जनप्रतिनिधि, ग्रामीण जनों ने एक साथ भारत को विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया। भारत सरकार द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं से संबन्धित ऑडियो- विजुअल सामग्री एवं ब्रोशर, पैम्फलेट और बुकलेट तथा लोक सांस्कृतिक कार्यक्रमों के माध्यम से ग्राम वासियों को योजनाओं के प्रति जागरूक किया गया।
विभिन्न योजनाओं का मिला त्वरित लाभ
विभिन्न योजनाओं में पात्र वंचित लाभार्थियों को 5 नये उज्जवला गैस कनेक्शन, पंचायती राज विभाग द्वारा 4 पट्टे, कृषि विभाग द्वारा 22 मृदा स्वास्थ्य कार्ड तुरन्त मौके पर वितरित किये गए साथ ही ऑन स्पॉट सर्विस में कुल 450 आमजनों को स्वास्थ्य संबंधी जांच, उज्जवला योजना के लाभार्थियों की ई केवाईसी तथा कृषि से संबंधित समस्याओं का निवारण किया गया। क्विज प्रतियोगिता, सांस्कृतिक कार्यक्रम, विशेष क्षेत्र में उपलब्धियां आदि प्रतिभागियों को अवार्ड देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राकेश शर्मा नायब तहसीलदार लाडनूं, विकास अधिकारी साँवर मल शर्मा, संबंधित ग्राम पंचायत के विकास अधिकारी, बिरदी देवी सरपंच जसवंतगढ़ , खींवाराम घिटाला पंचायत समिति सदस्य, देवाराम पटेल, विकास शर्मा वार्ड पंच व अन्य सम्माननीय जनप्रतिनिधि व समस्त विभागो के ब्लॉक अधिकारी उपस्थित रहे।