Download App from

Follow us on

*जसवंतगढ़ की हर्षिता गर्वा बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची* *बैडमिंटन में अनेक उपलब्धियों से किया जसवंतगढ़ का नाम उज्ज्वल*

*जसवंतगढ़ की हर्षिता गर्वा बैडमिंटन में राष्ट्रीय स्तर पर खेलते हुए प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंची*

*बैडमिंटन में अनेक उपलब्धियों से किया जसवंतगढ़ का नाम उज्ज्वल*

लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जसवंतगढ़ ग्राम की हर्षिता गर्वा पुत्री ओम शंकर गर्वा (उप प्राचार्य केशरदेवी राजकीय बालिका विद्यालय लाडनूं) ने चैन्नई में बीएआई (बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया) द्वारा आयोजित ‘योनेक्स सनराइज’ 36वीं सब जूनियर बैडमिंटन चेम्पियनशिप 2024 में भाग लेकर आरबीआई (राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन) की टीम से हर्षिता गर्वा व दनिका करेल की अंडर 15 गर्ल्स डबल की जोड़ी ने पहली बार खेलते हुए सिक्किम व अरुणाचल प्रदेश की टीम को हराकर प्री क्वाटर फाइनल तक का सफर तय किया है।
हर्षिता गर्वा के कोच मानक चंद पूनियां के अनुसार हर्षिता गर्वा ने एक ही सत्र में बैडमिंटन की चार उपलब्धियां प्राप्त की है। इसने विद्या भारती से खेलते हुए बैडमिंटन का नेशनल गोल्ड मैडल जीता। राजस्थान बैडमिंटन एसोसिएशन (आरबीआई) के राज्यस्तरीय टूर्नामेंट में सिल्वर मैडल जीता। इनके अलावा उसका बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया (बीएआई) द्वारा आयोजित नेशनल टूर्नामेंट में सलेक्शन हुआ है तथा स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसजीएफआई) द्वारा आयोजित नर्मदापुरम (मध्यप्रदेश) में होने वाले नेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट 2024 में भी चयनित की गई है। हर्षिता गर्वा अभी कक्षा 10 में प्यारी देवी हनुमान बगस तापड़िया आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय जसवंतगढ़ में अध्ययनरत है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy