सांवराद ग्राम पंचायत में वार्षिक टेंडर में भारी धांधली, टेंडर कॉपी लेने से ही गायब हुए वी.डी.ओ.,
ठेकेदार फर्म ने लगाई एसडीएम से गुहार
लाडनूं (kalamkala.in)। पंचायत राज विभाग में मनमानी, नियमों का उल्लंघन, घपलेबाजी, सांठ-गांठ आदि का इतना वर्चस्व हो चुका है कि अब सही बात कहना नक्कारखाने में तूती की आवाज से अधिक कुछ नहीं, जिसकी ध्वनि किसी के कानों तक नहीं पहुंच पाती। ऐसा ही कुछ शुक्रवार को ग्राम पंचायत सांवराद में देखने को मिला, जिसमें ऑनलाइन टेंडरों के बाद मनमर्जी से ऑफलाईन टेंडर लेने से जानबूझकर आनाकानी की गई और फिर ग्राम विकास अधिकारी ऑफिस से ही भाग गए। इस प्रकार की एक शिकायत यहां उपखंड अधिकारी के समक्ष पेश हुई है और इसके लिए पंचायत समिति के विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया है।
यह शिकायत मंडा बिल्डर्स बीकानेर की ओर से डा.ओमप्रकाश दताऊ ने पेश की है। इसमें ग्राम विकास अधिकारी द्वारा निविदा कॉपी नहीं लेने की शिकायत करते हुए बताया गया है कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत का वार्षिक टेंडर निकाला गया, जिसकी कॉपी उनकी फर्म द्वारा डाली गई थी। लेकिन उसकी ऑफलाईन कॉपी लेने के लिए ग्राम विकास अधिकारी नदारद रहे। इस सम्बंध में मौके के फोटो और वीडियो बना कर भी एसडीएम को भी भेजे गए। शिकायत में समुचित कार्रवाई की मांग की गई है। इस पर एसडीएम ने बीडिओ को लिखा है।