सैनी समाज की 41 विभूतियों का सम्मान 13 अप्रैल को,
संतरा देवी आंनद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट द्वारा समाजसेवी स्व. आनंद कुमार बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि पर सैनी भवन में आयोजित होगा समारोह
लक्ष्मणगढ़। संतरा देवी आंनद कुमार बागड़ी मेमोरियल ट्रस्ट की ओर से 13 अप्रैल को सैनी भवन में आयोजित सम्मान समारोह में सैनी समाज की 41 विभिन्न विभूतियों के साथ सर्व समाज से भामाशाह समाजसेवी बलबीर सिंह सारण सम्मान किया जाएगा। यह सम्मान समाजसेवी स्व आंनद कुमार बागड़ी की 9वीं पुण्यतिथि पर किया जाएगा।
इन सबका किया जाएगा सम्मान
ट्रस्ट के सैक्रेट्री बाबूलाल सैनी ने बताया कि ट्रस्ट के चैयरमेन महेश बागड़ी के निर्देश पर सरकारी सेवा में सन् 2019 से मार्च 2023 तक चयनित व पदस्थापित सैनी युवाओं व स्व. बागड़ी स्मृति महात्मा ज्योतिबा फुले समाजसेवा पुरस्कार के चयन के सैनी समाज अधिकारी कर्मचारी संघ के तहसील अध्यक्ष झाबरमल सिंगोदया के संयोजकत्व में गठित 7 सदस्यों की समिति की ओर से उपलब्ध कराई सूची में लक्ष्मणगढ़ निवासी व जयपुर एसएमएस में पदस्थापित डॉ सुश्री सोनू सिंगोदिया, बिडोदी निवासी व जयपुर एसएमएस में पदस्थापित डॉ. अजय कुमार कम्मा, लक्षमनगढ निवासी दिल्ली एम्स में नर्सिंग अधिकारी सुश्री पूनम कुमारी सिंगोदिया, लक्षमणगढ निवासी भारतीय सेना में टेक्निशियन विवेक सिंगोदिया, बिडोदी निवासी व खेड़ी राडान हलका पटवारी रजनी कम्मा, धाभाईयो की ढाणी निवासी स्कूल व्याख्याता व खींवसर नागौर में पदस्थापित अनिता कटारिया, लक्षमणगढ निवासी व धौलपुर में पदस्थापित पीटीआई नेमीचंद कटारिया, लक्षमनगढ निवासी व भीलवाड़ा में पदस्थापित नर्सिंग अधिकारी श्रीमती पूनम कटारिया, लक्षमनगढ निवासी भारतीय सेना में आपरेटर विशाल कटारिया, लक्षमनगढ निवासी विधुत निगम लक्षमनगढ में कनिष्ठ सहायक प्रियंका भाटी, धाभाईयो की ढाणी निवासी व बाड़मेर पदस्थापित शिक्षिका पूजा पापटाण, लक्षमनगढ निवासी विधुत निगम लक्षमनगढ में पदस्थापित कामर्शियल असिस्टेंट जयप्रकाश राकसिया, लक्ष्मणगढ़ निवासी विद्युत निगम धोद में पदस्थापित कामर्शियल असिस्टेंट कीर्ति राकसिया, लक्षमनगढ निवासी कम्प्यूटर अनुदेशक भारतेंदु राकसिया, लक्षमनगढ निवासी निवाई टोंक में पदस्थापित पीटीआई नरेंद्र राकसिया, लक्षमनगढ निवासी नावां नागौर में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक एसबीआई सरोज राकसिया, सेठों की कोठी निवासी व धमोरा झुन्झुनू में पदस्थापित पीटीआई महेंद्र सांखला सेठों की कोठी निवासी व मुम्बई में पदस्थापित टेलीफोन कम्यूकेशन रेलवे रमेश कुमार सांखला, सेठों की कोठी निवासी रतनगढ़ में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक सुनील कुमार सांखला, सेठों की कोठी निवासी व जोधपुर विधुत निगम में तकनीकी सहायक विकास सांखला, गनेडी निवासी कर्नाटक ग्रामीण बैंक में पदस्थापित शाखा प्रबंधक कन्हैयालाल सांखला, गनेड़ी निवासी भारतीय सेना में पदस्थापित सुनील टाक, गनेडी निवासी व झालावाड़ में बीआरकेजीबी में सहायक प्रबंधक मुकेश टांक, लक्षमनगढ निवासी व अहमदाबाद में एसबीआई में पदस्थापित मनीषा टांक, लक्षमनगढ निवासी अहमदाबाद में बैंक आफ महाराष्ट्र में प्रबंधक नरोत्तम गागीवाल लक्षमनगढ निवासी खींवसर नागौर में पदस्थापित अध्यापक मनीष गौड़, लक्षमणगढ निवासी व रेलवे में ग्रुप डी में पदस्थापित योगेन्द्र गौड़, लक्षमनगढ निवासी व रेलवे ग्रुप डी में पदस्थापित गणेश गौड़, सिंगोदडा निवासी छोटी खाटू में एसबीआई में पदस्थापित कनिष्ठ सहायक नरेश गौड, लक्ष्मनगढ निवासी व रेलवे ग्रुप डी में पदस्थापित प्रकाश गौड़, लक्ष्मणगढ निवासी रेलवे ग्रुप डी गुजरात में पदस्थापित मनोज गौड़, लक्ष्मणगढ निवासी दिल्ली में पदस्थापित कांस्टेबल करिश्मा गौड़, लक्ष्मणगढ निवासी यूको बैंक में प्रबंधक सरिता गौड,़ लक्ष्मणगढ निवासी मध्यप्रदेश में पदस्थापित सहायक प्रोफेसर योगेश चुनवाल, लक्षमनगढ निवासी इंडिया बुक रिकार्डधारी सौरभ बबेरवाल, लक्ष्मणगढ निवासी राष्ट्रीय खिलाड़ी बास्केटबॉल यजुवंती टांक, लक्ष्मणगढ निवासी जयपुर में पदस्थापित राजस्थान सरकार ने अतिरिक्त महाधिवक्ता एडवोकेट चिरंजीलाल गौड,़ लक्ष्मणगढ निवासी लोक अभियोजक एडवोकेट सत्यनारायण चुनवाल, लक्ष्मणगढ निवासी छात्रावास के लिए बेशकीमती जमीन निःशुल्क प्रदान करने वाले विनोद गौड व दीपचंद कटारिया, स्व आनंद कुमार बागड़ी स्मृति महात्मा ज्योतिबा फुले समाजसेवा पुरस्कार के लिए चयनित सत्यनारायण बबेरवाल व बलबीर सिंह सारण आदि को वर्ष 2023 के लिए सम्मानित किया जाएगा।