बाकलिया हत्याकांड प्रकरण में वारदात के मौके पर फिर पहुंची एफएसएल टीम, बाईक की जांच भी की,
हत्यारों के शीघ्र खुलासे की उम्मीद बंधी, पुलिस जांच में आई तेजी
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती बाक़लिया ग्राम में युवक ओमप्रकाश सारण की हुई दिनदहाड़े हत्या के मामले में तीन सप्ताह के बाद भी नही पुलिस क़ो कोई पुख्ता सुराग नहीं लग पाया। अब पुलिस जांच दल ने दूसरी बार एफएसएल टीम को सबूत जुटाने और पुख्ता ताईद करने के लिए यहां बुलाया। बीकानेर से आई इस एफएसएल टीम के साथ नागौर की एफएसएल टीम भी साथ रही। इस सयुंक्त टीम ने हत्या के घटनास्थल व मृतक की बाईक का जायजा लेकर उनसे साक्ष्य जुटाने के प्रयास किए। इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल और सीआई राजेश कुमार डूडी भी साथ रहे। पुलिस जांच में तेजी आई है और अब शीघ्र ही हत्यारों का खुलासा होने की उम्मीद बंधी है।
गत 25 सितम्बर को मिली थी बाकलिया के पास युवक की लाश
गौरतलब है कि लाडनूं के बाकलिया में 25 वर्षीय युवक ओमप्रकाश सारण जाट की सनसनीखेज हत्या का मामला गत 25 सितम्बर को सामने आया, जब लाडनूं डीडवाना रोड हाईवे पर बाकलिया भैंस प्रजनन केन्द्र के पास झाड़ियों में उसका युवक का शव मिला । शव से कुछ ही दूरी पर मृतक की मोटर साइकिल पड़ी थी। मृतक का मोबाइल गायब था। उसका लैपटॉप वहीं था। शव मिलने से कुछ ही दूरी पर मिट्टी पर खून भी गिरा हुआ देखा गया। उसी समय नागौर से एफएसएल टीम वहां पहुंच गई थी और वारदात स्थल की पूरी जांच की थी। इस मामले को लेकर परिजनों व अन्य लोगों ने मोर्चरी के समक्ष धरना भी दिया, जिससे दो दिन बाद पोस्टमार्टम करवाया जा सकता। करीब 15 दिन बाद फिर लोगों ने परिजनों के साथ डीडवाना में एसपी आफिस के समक्ष धरना भी दिया था। पुलिस ने तब 15 दिनों में मामले का खुलासा करने का भरोसा दिलाया था।