Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

शहरी पेयजल आपूर्ति व सीवरेज कार्य में आईटी और सोलर पावर को बेस बनाए जाने के विभिन्न पहलुओं पर हुई गहन चर्चा “100 सिटीज प्रोग्राम” पर केन्द्र व राज्य सरकारों, एडीबी व विश्व बैंक के अधिकारियों व विशेषज्ञों का राजस्थान में रहा 4 दिवसीय जमावड़ा पर

शहरी पेयजल आपूर्ति व सीवरेज कार्य में आईटी और सोलर पावर को बेस बनाए जाने के विभिन्न पहलुओं पर हुई गहन चर्चा

“100 सिटीज प्रोग्राम” पर केन्द्र व राज्य सरकारों, एडीबी व विश्व बैंक के अधिकारियों व विशेषज्ञों का राजस्थान में रहा 4 दिवसीय जमावड़ा

जयपुर (kalamkala.in)। केन्द्र सरकार की बजट घोषणा के “100 सिटीज प्रोग्राम” पर केन्द्र व राज्य सरकार, एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और विश्व बैंक के अधिकारियों, नीति निर्माताओं और विशेषज्ञों ने मंथन किया। वे चार दिनों तक राजस्थान दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने शहरी विकास के विभिन्न सेक्टर्स में संभावनाओं की तलाश की। यात्रा के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने जयपुर के होटल मैरीयट में आयोजित कार्यशाला में भाग लिया और फील्ड विजिट के उपरान्त सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठकें कर 100 सिटीज प्रोग्राम पर व्यापक विमर्श किया। शहरी पेयजल आपूर्ति, सीवरेज और ठोस कचरा प्रबंधन के क्षेत्र में वर्तमान स्थिति, बेस्ट प्रेक्टिसेज और आने वाली चुनौतियों पर विस्तार से चर्चा की गई।कार्यशाला में भारत सरकार के आवास और शहरी मामलों के मंत्रालय (MoHUA), राज्य सरकार के स्वायत्त शासन विभाग, जयपुर, जोधपुर एवं अजमेर नगर निकाय के शीर्ष अधिकारीगण, जन. स्वा. अभि. विभाग, विभिन्न परियोजनाओं से जुड़े अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों ने भाग लिया।

चुनौतियों से भरा है जलापूर्ति और सीवरेज का कार्य

राजस्थान शहरी पेयजल, सीवरेज एवं आधारभूत निगम लिमिटेड द्वारा आयोजित कार्यशाला में शहरी पेयजल आपूर्ति में राजस्थान में आ रही चुनौतियों जैसे गैर राजस्व जल, अधिक विद्युत खर्च, साथ ही प्राप्त राजस्व व खर्च में भारी अंतर होने की चुनौतियों को देखते हुये प्रदेश के शहरी पेयजल तंत्र को सुदृढ करने की आवश्यकता पर जोर देते हुये जन. स्वा. अभि. विभाग के प्रमुख शासन सचिव भास्कर ए. सावंत ने कहा कि शहरी पेयजल आपूर्ति के संचालन एवं संधारण के लिये आवश्यक है कि सूचना प्रौद्योगिकी व सौर ऊर्जा का समावेशन कर इस तंत्र को सुदृढ किया जाये। गौरतलब है कि केन्द्र सरकार की बजट घोषणा के अनुसार इस प्रोग्राम में राज्य सरकारों एवं विभिन्न विकास बैंको की सहभागिता से पेयजल आपूर्ति, सीवरेज ट्रीटमेंट और ठोस कचरा प्रबंधन पर प्रोजेक्ट और सेवा में सुधार हेतु देश के 100 बड़े शहरों को शामिल करने का निश्चय किया गया है।

जलापूर्ति और सीवरेज में एडीबी और विश्व बैंक का सहयोग जरूरी

कार्यशाला में स्वायत्त शासन विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजेश यादव ने प्रदेश में जलापूर्ति और सीवरेज व्यवस्था बनाने में एशियाई विकास बैंक के योगदान को याद दिलाते हुये कहा कि बढ़ते शहरीकरण के कारण अरबन प्लानिंग एक चुनौतीपूर्ण कार्य है, जिसमें जमीन के अंदर और जमीन के ऊपर बहुत सारे आधारभूत विकास कार्य करने पड़ते हैं। इनमें एडीबी और विश्व बैंक के अनुभवों एवं संसाधनों की आवश्यकता है।

जन भावनाओं के अनुरूप कम लागत पर स्थाई परिणाम आवश्यक

आरयूआईडीपी के परियोजना निदेशक पीयूष सामरिया ने राज्य के विकास में रूडसिको और आरयूआईडीपी के विभिन्न चरणों के योगदान का उल्लेख करते हुये यह भारत सरकार के आवास एवं शहरी मामलों के मंत्रालय के ज्वाईट एडवाईजर वी.के. चौरसिया ने “100 सिटीज प्रोग्राम” पर विस्तार से प्रकाश डालते हुये कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत कम लागत आधारित तथा स्थानीय नेतृत्व की भावनाओं के अनुरूप स्थायी परिणाम देने वाली परियोजनाओं को शामिल करने पर बल दिया जायेगा।

विश्व बैंक टीम सदस्य ने रखे जलापूर्ति अनुभव

विश्व बैंक की टीम से ग्लोबल एक्सपर्ट माईकल जॉन ने दक्षिण अफ्रीका की राजधानी केपटाऊन के अपने जलापूर्ति के अनुभवों का उल्लेख करते हुये बताया कि जल की कम उपलब्धता के बीच भी जलापूर्ति को सुचारू रूप से बनाये रखा जा सकता है यदि प्रबंधन तथा जनसंवाद को व्यवस्थित रूप से लागू किया जाये।

सीवरेज, जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन आदि पर किया चिंतन

4 दिवसीय कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विषयों एवं योजनाओं जैसे अमृत-2, सीवरेज, जलापूर्ति, स्वच्छ भारत मिशन, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, संचालन एवं संधारण, राजस्व प्रबंधन एवं निवेश को बढ़ावा देने पर विभिन्न विभागों के विशेषज्ञों एवं अनुभवी अधिकारियों द्वारा प्रस्तुतियां दी गयी तथा उन पर पैनल डिस्कशन किया गया। जयपुर नगर निगम (ग्रेटर) की आयुक्त श्रीमती रूकमणी रियार ने ठोस कचरा प्रबंधन, अजमेर नगर निगम के आयुक्त देशल दान ने सीवरेज और सीकर नगर परिषद के आयुक्त शशिकांत ने संचालन व संधारण तथा राजस्व प्रबंधन पर प्रेजेंटेशन दिये।

दौरा कर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट और कचरा प्रबंधन संयंत्र देखे

अधिकारियों एवं विशेषज्ञों की टीम ने डेलावास सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट व बीसलपुर- जयपुर पेयजल आपूर्ति लाइन पर बालावाला स्थित पेयजल पम्प हाउस और शहरी ठोस कचरा प्रबंधन हेतु लांगडियावास स्थित वेस्ट टू एनर्जी परियोजना का दौरा किया और कार्यप्रणाली को समझा और राज्य सरकार के शीर्ष अधिकारियों के साथ इस संबंध में भविष्य की योजनाओं और उनके क्रियान्वयन पर बैठकें की। कार्यक्रम में विश्व बैंक, एडीबी सहित भारत सरकार के 17 अधिकारियों एवं विशेषज्ञों के अलावा, स्वायत्त शासन विभाग, राज्य के नगर निकाय, जन. स्वा. अभि. विभाग, विभिन्न परियोजनाओं से जुडे अधिकारियों एवं विषय विशेषज्ञों सहित 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया।

कार्यशाला में इन अधिकारियों की रही विशेष भूमिका

आरयूआईडीपी के अतिरिक्त परियोजना निदेशक डी. के. मीणा, डा. हेमन्त कुमार शर्मा, रूडसिको के परियोजना निदेशक (इन्फा) अरूण व्यास, मुख्य अभियंता (एसबीएम) प्रदीप कुमार गर्ग, आरयूआईडीपी के उप परियोजना निदेशक (तकनीकी), कपिल गुप्ता, उप परियोजना निदेशक (प्रशासन) एस.एस. खिडिया, रूडसिको के अधीक्षण अभियन्ता जगन्नाथ बैरवा एवं अन्य विभागों के अधिकारियों व विशेषज्ञों ने कार्यक्रम के दौरान विशेष भूमिका निभाई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy