देशवाल में श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ रविवार से,
साध्वी कृष्णा बाईसा करेंगी कथा वाचन और संगीतमय भजनों प्रस्तुति देंगे गायक राकेश सांखला
मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। समीपवर्ती गांव देशवाल में रविवार 16 अक्टूबर से श्रीमद्भागवत ज्ञान कथा यज्ञ का शुभारंभ होगा। पुजारी लक्ष्मणदास ने बताया कि ग्रामीण जन सहयोग से होने वाली इस कथा के शुभारंभ पर रविवार को सुबह 10 बजे ठाकुरजी के मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी, जो कथास्थल तक पहुंचेगी। इसमें बड़ी संख्या में महिलाओं सहि देशवाल व आसपास के गांवों श्रद्धालु भाग लेंगेः उन्होंने बताया कथा वाचिका साध्वी कृष्णा बाईसा कथा वाचन करेंगी और इनके साथ गायक राकेश सांखला भी संगीतमय भजनों की प्रस्तुतियां देंगे। कथा का समय रोजाना सुबह 11बजे से दोपहर 3 बजे तक रहेगा।