‘हुनर हाट’ में संगीत, चित्रकला, फूट आइटम्स, दस्तकारी, मेहंदी, रंगोली आदि से दिखाया छात्राओं ने अपना हुनर,
जैविभा विश्वविद्यालय में गांधी जयंती पर होंगे पांच दिवसीय कार्यक्रम
लाडनूं। महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर यहां पांच दिवसीय समारोह का आयोजन जैन विश्वभारती संस्थान में किया जा रहा है। संस्थान के शिक्षा विभाग के तत्वावधान में शुरू किए गए इस समारोह के प्रथम दिवस ‘हुनर हाट’ लगाई गई। इसमें छात्राओं ने अपनी-अपनी रूचि के अनुसार विभिन्न कलाओं का बेहतरीन प्रदर्शन किया। वाद्य-यंत्र वादन कला में ऐश्वर्या सोनी ने हारमोनियम, कोमल प्रजापत ने ढोलक, दिव्या पारीक ने गिटार और वृंदा दाधीच ने मंजीरा का कुशल वादन कर सबको रिझाया। इन सभी ने संगान भी प्रस्तुत किए। इनके अलावा हुनर हाट में रंगोली, मिठाई-पकवान बनाने, चित्रकला, हाथों में मेहंदी सजाने, हस्तशिल्प तैयार करने, व वस्त्र सिलाईकला का प्रदर्शन श्रेष्ठ रहा। विश्वविद्यालय के विशेषाधिकारी प्रो. नलिन के. शास्त्री, रजिस्ट्रार प्रो. बीएल जैन, उप रजिस्ट्रार विनीत सुराणा, प्रो. आनन्द प्रकाश त्रिपाठी, प्रो. रेखा तिवाड़ी, डा. रविन्द्र सिंह राठौड़, डा. प्रद्युम्नसिंह शेखावत, जगदीश यायावर आदि ने सभी का निरीक्षण किया और मुक्त कंठ से सराहना की। प्रो. शास्त्री ने कहा कि छात्राओं में विभिन्न कलाओं में अच्छी दक्षता है, लेकिन फिर भी इन्हें अधिक निखारने के लिए और उन्हें प्रोत्साहित करने के लिए अच्छे ट्यूटर को बुलाने, इनकी कला की वृहद् प्रदर्शनी आयोजित करने और कलात्मक वस्तुओं की उचित मूल्य पर बिक्री करने की व्यवस्था विश्वविद्यालय की ओर से होनी चाहिए। इस सम्बंध में सभी ने अपने-अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए।
रंगोली में सुदेश, सिलाई में कोमल व मेहंदी में रूचिका प्रथम रही
हुनर हाट संयोजिका डा. अमिता जैन ने बताया कि रंगोली हुनर में छात्राओं ने समूह बनाकर अपनी कला को फर्श पर रंग-बिरंगे रंगों से उभारा। उन्हें महात्मा गांधी के योगदान, स्वच्छ भारत अभियान आदि को अपनी थीम बनाकर रंगोलियां बनाई, वहीं चन्द्रयान को लेकर भी रंगोली सजाई गई। सुमित्रा, अनिषा, प्रियंका, सुमन, विद्या, निकिता, अर्चना शर्मा, चुकी, मनीषा, दिव्या, राधिका, पूजा व शारदा के नेतृत्व में 100 से अधिक छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया। इनमें से सुदेश चैधरी ग्रुप प्रथम रहा, सुनीता डूडी ग्रुप द्वितीय व पूजा चैधरी ग्रुप तृतीय स्थान पर रहा। मेहंदी प्रतियोगिता में एक दर्जन छात्राओं ने हिस्सा लिया, जिनमें से रूचिका पारीक प्रथमू, यशोदा द्वितीय और मिताली सोनी तृतीय रही। वस्त्र सिलाई कला की प्रतियोगिता में छात्राओं ने अपने हाथों से वस्त्रों की कटिंग और हाथ की सिलाई करके सुन्दर परिधान तैयार किए, जिनमें चुन्नी घाघरा व राजपूती ड्रेस की परम्परागत ड्रेस से लेकर सलवार सूट, प्लाजा सूट, सरारा कुर्ता, फ्राॅक, टाॅप-नुड्डी, नायरा कुर्ता आदि बनाकर उनका प्रदर्शन किया। इनमें प्रथम स्थान पर कोमल प्रजापत रही। द्वितीय मंजू गोदारा व तृतीय मिताली सोनी रही।