लाडनूं में सुलभ शौचालय तो बनवा दिए, लेकिन सफाई के अभाव में बदबू से परेशान हैं लोग,
सरकारी अस्पताल के पास सुलभ शौचालय का उपयोग तो दूर, पास जाना भी हुआ दूभर, लोगों में विरोध
लाडनूं (kalamkala.in)। नगर पालिका द्वारा शहर के विभिन्न स्थानों पर आमजन के लिए सुविधाएं उपलब्ध करवाते हुए सुलभ शौचालयों का निर्माण करवाया। इनमें बस स्टेंड, सरकारी अस्पताल के पास, स्टेडियम के पास और पंचायत समिति के सामने प्रमुख हैं। इनमें सफाईकर्मियों को भी लगाया गया, ताकि सफाई की व्यवस्था बराबर बनी रहे। सफाई निरीक्षकों के जिम्मे इनकी पालना करवानी और सफाई की व्यवस्था बनाई रखने के लिए नियमित निगरानी का दिया हुआ है। इन सबके बावजूद चाहे बस स्टेंड हो या अस्पताल के पास का सुलभ शौचालय, सबकी हालत बदतर बनी हुई है। अस्पताल के मरीजों के साथ आने वाले लोग ही नहीं, बल्कि आस पास के समस्त दुकानदार और वहां पार्किंग में खड़ी टेक्सी कारों व अन्य कारों के ड्राईवर व अन्य लोग इस सुलभ शौचालय का उपयोग करते हैं।
ड्राइवरों के लिए सुविधा की जगह आफत बना
नगर पालिका ने सरकारी अस्पताल के पास टेक्सी कार चालकों के लिए पार्किंग स्टेंड भी निर्धारित कर रखा है। इस सुलभ शौचालय की सफाई में कोताही बरते जाने के कारण यहां इन ड्राइवरों और आसपास दुकानें करने वालों के लिए परेशानी का सबब बन चुका है। इसे लेकर ड्राइवरों आदि ने काफी विरोध भी जताया और सफाई की आवश्यकता बताई। इस सुलभ शौचालय का गटर टैंक फुल हो चुका और ओवरफ्लो हो रहा है, जिसकी दुर्गंध के कारण यहां आसपास में रूकना और सुलभ शौचालय का उपयोग करना भी दूभर हो चुका है।
कोई सुध नहीं ले रहा इसकी
समाजसेवी सद्दाम सिलावट ने बताया कि इस शौचालय की लम्बे समय से कोई सुध नहीं ले रहा है। गंदगी उफन रही है। यहां के गटर टैंक को तत्काल खाली करवाने की जरूरत है। नगर पालिका को तत्काल इस तरफ ध्यान देना चाहिए। इस मौके पर विरोध करने वालों ने बताया कि नगर पालिका में इसकी शिकायत की जाने के बावजूद कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। इन लोगों में मनोहर भार्गव, इकबाल खां, सद्दाम खां, आमिर खां, मांगू खां, मेहबूब खां, इरफान, फरमान, गुलजार आदि शामिल थे।