लाडनूं में रूडिप द्वारा तोड़ कर छोड़ी गई सड़कों की छह से दस महिनों बाद भी सुध नहीं,
रूडिप व एलएंडटी पर विधायक वे पालिकाध्यक्ष के निर्देशों व अन्य शिकायतों का कोई असर नहीं,
बस स्टेंड के सुधार के लिए फिर हुई रूडिप के पास शिकायत
लाडनूं। रूडिप द्वारा लाडनूं शहर में करवाए जा रहे सिवरेज के काम में सम्बंधित एजेंसी एलएंडटी और उनके सब कंट्राक्टरों द्वारा बरती जा रही लापरवाही के कारण पूरे शहरवासी पिछले लम्बे समय से परेशान हैं। सड़के टूट चुकी और गिनती की सड़कों का काम करने के अलावा शेष सभी को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है। क्षतिग्रस्त सड़कों के दुरूस्तीकरण का काम वापस दस-दस माह बाद भी नहीं किए जाने से शहर भर में गड्ढों व उखड़-खाबड़ रास्तों का ही नजारा बना हुआ है। अनेक शिकायतों एवं रूडिप अधिकारियों से मिलने, फोन करने, विधायक व पालिकाध्यक्ष द्वारा बैठकें लेकर बार-बार निर्देश देने के बावजूद किसी पर कोई असर नहीं हो रहा है।
बिगड़े हाल हैं अनेक वार्डों को जाने वाले मार्ग के
यहां बस स्टेंड से लेकर मालियों का बास व अनेक वार्डों की तरफ जाने वाले मुख्य मार्ग की दुर्गति एलएंडटी द्वारा किए हुए दस माह से अधिक हो चुका, और इसके लिए पार्षद सुमित्रा आर्य सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने रूडिप व एलएंडटी के अधिकारियों का ध्यान आकर्षित भी कई बार करवाया, लेकिन आज तक सिवाय आश्वासन के कोई कार्रवाई नहीं की गई। इस सड़क के बारे में रूडिप के खिलाफ राजस्थान सम्पर्क पोर्टल पर भी शिकायत की गई, लेकिन इसके लिए एलएंडटी को कह दिया गया है, के सिवाय कभी भी कोई संतोषजनक जवाब नहंी दिया और काम भी नहीं हुआ। पूरा शहर इसी प्रकार की लापरवाही से परेशान है। इसी प्रकार तेली रोड, कालीजी का चैक, पट्टियों के क्षेत्र, जावा बास, शहरिया बास, जनता काॅलोनी, मालियों का मौहल्ला आदि समस्त क्षेत्र इसी प्रकार की स्थिति से दुःखी हैं।
घटिया सामग्री से काम करने के आरोप
लाडनूं के बस स्टैंड जैसे महत्वपूर्ण स्थान को भी तोड़़ा गया और उसकी मरम्मत के नाम पर किया गया कार्य अन्य स्थानों की तरह ही वापस उखड़ गया। अब बस स्टेंड और उससे जुड़े सभी क्षेत्रों के हालात परेशानियों भरे बन कर रह गए हैं। इस सम्बंध में पार्षद राजेश भोजक ने रूडिप के उच्चाधिकारियों को शिकायत करके स्थिति में सुधार के साथ दोषी अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग भी की है। भोजक ने लिखा है कि लाडनूं शहर में चल रहे सिवरेज कार्य के दौरान बस स्टैंड स्थित रोडवेज खिड़की के पास तोड़ी गई सड़क को लगभग 6 महीने से अधिक समय हो गया है। इस सड़क को आरयूआईडीपी द्वारा पैच वर्क किया गया, जिसमें घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किया गया। इस कारण यह वापस टूट गई, जबकि यह शहर का मुख्य मार्ग है, यहां लगभग एक-एक फिट से अधिक बड़े गड्ढे बने हुए हैं। इससे दुपहिया वाहन चालकों सहित सभी वाहन चालकों व यात्रियों व अन्य आमजन का यहां से निकलना तक दूभर हो गया हैं। इन गड्ढों के कारण बहुत से दुपहिया वाहन वाले व पैदल पथिक गिर भी चुके हैं। इस मार्ग से विभाग के अधिकारियों का भी आवागमन है, लेकिन वे लोग इस पर बिल्कुल भी ध्यान नहीं दे रहे हैं। शिकायत में लिखा गया है कि इस तरह की लापरवाही के लिए संबंधित फर्म, जिसको यह ठेका दिया गया है, के खिलाफ घटिया सामग्री का उपयोग करने के लिए तथा विभाग के अधिकारियों पर उनकी लापरवाही के लिए कठोरतम कार्यवाही करने के साथ इस रोड का पुनर्निर्माण शीघ्र करवाई जाए।