Download App from

Follow us on

लाडनूं में दिनदहाड़े बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने जारी किए सीसीटीवी फुटेज वीडियो, चल रही है पहचान की कोशिश, एक चोर घर में घुसा, एक बाइक लेकर छोड़ने आया, चोरों ने शातिराना अंदाज में की चोरी की वारदात

लाडनूं में दिनदहाड़े बड़ी चोरी के मामले में पुलिस ने जारी किए सीसीटीवी फुटेज वीडियो, चल रही है पहचान की कोशिश,

एक चोर घर में घुसा, एक बाइक लेकर छोड़ने आया, चोरों ने शातिराना अंदाज में की चोरी की वारदात

लाडनूं (kalamkala.in)। यहां गोपालपुरा रोड पर शनिवार को दिनदहाड़े हुई लाखों के आभूषणों व नकदी की चोरी में पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के कुछ वीडियो सार्वजनिक किए हैं, जिनमें चोरी में शामिल दो युवक नजर आ रहे हैं। उनकी गतिविधियों को देखने से स्पष्ट होता है कि वे अत्यधिक शातिर हैं और इस मकान से वे अच्छी तरह से वाकिफ थे। वे करीब 12.27 बजे घर में घुसे थे और करीब 15-20 मिनट्स से भी कम समय में वारदात कर चुके थे।

एक युवक बाइक लाया और दूसरा घर में घुसा

इन दोनों युवकों में से एक युवक मोटर साइकिल लेकर आया था, वह हेलमेट पहने हुए था, जिससे उसका चेहरा छिपा हुआ था। उसने काली पेंट, नीला जैकेट और काले बूट पहन रखे हैं। उसकी मोटर साइकिल काले रंग की है और उसके नम्बर भी पहचान में आ रहे हैं। पुलिस ने उन्हें चिह्नित कर लिया है। इस बाइक चालक युवक ने अपने दूसरे साथी युवक को चोरी की वारदात के वहां लाकर उतारा था। उसे छोड़ने के बाद वह वहां से चला गया।

हाथ में कपड़ा लेकर अपने फिंगर प्रिंट आने से बचाता रहा चोर

जो युवक घर में घुसा, उसके पास कटर था और एक थैला व एक कपड़ा ले रखा था। वह हर चीज को उसी कपड़े से पकड़ रहा था, ताकि उसके फिंगर प्रिंट नहीं आने पाए। उसने घर में सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे बंद करने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं हो पाया। उस युवक ने पैरों में चप्पलें पहन रखी थी। गर्म कपड़ों में लगी केप सिर पर है, जो चेहरे के सामने तक आ रही है और चेहरा पूरी तरह देखने में नहीं आ रहा है। दोनों युवकों की पहचान की ताईद की जा रही है। उनकी पूरी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।

देखते-देखते ही घर से पडौसी के घर कूद कर भाग गया चोर

इस चोरी की बड़ी वारदात के सम्बन्ध में पीड़ित बक्सू सिलावट (63) पुत्र सखी मोहम्मद सिलावट (निवासी परमार्थिक संस्था के सामने गोपालपुरा रोड़ लाडनूं) द्वारा पुलिस को जो रिपोर्ट दी गई है, उसके अनुसार वह 18 जनवरी को दिन में आवश्यक कार्यवश सिलनवाद गांव गया हुआ था, तथा पीछे घर पर उसकी पत्नी महनाज बानो थी। जब वह वापिस करीब 12:30 बजे दोपहर में लाडनूं में अपने घर पहुंचा, तो देखा कि घर के मुख्य दरवाजे का ताला टूटा हुआ था तथा घर का दरवाजा अन्दर से बंद था। तब उसने दरवाजा खड़खड़ाया व अपनी पत्नी को आवाज दी। अंदर से कोई आवाज नहीं आयी, तब उसने अपनी पत्नी को फोन किया। पत्नी ने बताया कि वह बाजार में है। फोन करने पर वो थोड़ी देर बाद ही घर आ गयी। तब वह पडौसी के घर जाकर हमारे घर के ऊपर की छत से नीचे घर में आयी और घर दरवाजा अंदर से खोला। तब उन दोनों पति-पत्नी ने एक व्यक्ति को घर में से सामान चुराकर ले जाते हुए देखा। वे चिल्लाये तो वह चोर पड़ौसी के घर में कूदकर भाग गया। फिर हल्ला सुनकर आस-पड़ौस के लोग इकट्ठा हो गए तथा उसका भानजा बादर अली भी आ गया।

यह लाखों का सामान चोर ने घर से उड़ाया

फिर उन्होंने घर में सामान सम्भाला, तो घर में सामान बिखरा पड़ा था। उसमें उनके सोने के जेवरात जिनमें सोने की एक आड करीब 30 ग्राम की, कान की बाली तीन जोड़ी करीब 50 ग्राम, अंगूठी सोने की 6 करीब 50 ग्राम, सोने की दो चैन करीब 35 ग्राम सहित कुल 165 ग्राम सोने के जेवरात व चांदी के जेवरात, जिनमें पायजेब जोड़ी तीन वजन करीब 500 ग्राम चांदी के जेवरात और 8 लाख 40 हजार रूपये नकदी घर में से चुराकर ले गया है। उसके भान्जे बादर अली ने पुलिस थाना लाडनूं जाकर सूचना दी, तब मौके पर पुलिस पहुंची एवं मौका स्थल का मौका मुआयना किया। यह सारी घटना सीसीटीवी फुटेज में भी आयी है।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy