Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

Download App from

Follow us on

लाडनूं में डेढ़ साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुलजिम को दबोचा, दुष्कर्म पीड़िता को कार से कमाई का लालच देकर सम्पर्क बढ़ाया और मौका पाकर बनाया अपना शिकार

लाडनूं में डेढ़ साल पहले हुए दुष्कर्म के मामले में पुलिस ने मुलजिम को दबोचा,

दुष्कर्म पीड़िता को कार से कमाई का लालच देकर सम्पर्क बढ़ाया और मौका पाकर बनाया अपना शिकार

लाडनूं (kalamkala.in)। एक विवाहिता के साथ हुए दुष्कर्म के एक डेढ साल पहले के मामले में स्थानीय पुलिस ने प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी सुरेश गुर्जर पीड़िता के साथ बार-बार दुष्कर्म करता रहा था। जानकारी मिली है कि आरोपी पीड़िता के घर के पास टेक्सी कार लगाया करता था। उसने पीड़िता को प्रलोभन दिया कि अगर वह भी एक गाड़ी ले लेवे, तो उसका बिजनेस और अतिरिक्त आय होनी शुरू हो जाएगी। इसके बाद उसने घर में आना-जाना शुरू कर दिया। फिर एक दिन जब उसका पति कोई परीक्षा देने के लिए जयपुर गया हुआ था, तो पीछे से घर आकर आरोपी ने जबरन शारीरिक संबंध बनाए। इसके बाद उसने घर आना और धमकियां देना आदि जारी रखा। इस मामले में सीआई राजेश कुमार डूडी ने कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश गुर्जर (42) पुत्र स्व. हनुमालमल गुर्जर, निवासी वार्ड नं.10, गुर्जरों का बास, लाडनूं को गिरफ्तार किया है।

पुलिस में पीड़िता की ओर से दर्ज हुई थी इस आशय की रिपोर्ट

पुलिस को इस मामले की रिपोर्ट गत वर्ष 15 जून को मिली थी। इसमें पीड़िता ने बताया था कि उसके साथ सुरेश गुर्जर निवासी लाडनूं जो उनके घर के नीचे अपनी गाड़ियां लगाता है, उसने कहा कि आप भी गाड़ी लेकर बिजनेस शुरु कर दो, साईड आमदनी हो जायेगी। हमें विश्वास में लेकर उसका हमारे घर आना-जाना शुरु हो गया। फिर उसने हमारी गाड़ी बेचकर भुगतान नहीं किया। इसके अलावा उसने हमारे से उधार पैसे लेना चालु कर दिया। बाद में पीड़िता के पति जब परीक्षा देने के लिए जयपुर गये थे, पीछे से सुरेश ने उसके घर आकर उसके साथ जबरदस्ती की और अब सुरेश आये दिन मुझे और मेरे बच्चों को धमकियां देता है। इस तरह के विवरण की प्राप्त रिपोर्ट को पुलिस ने प्रकरण संख्या 174/2023 पर धारा 420, 406, 376(2) (एन), 504, 427 आईपीसी के तहत दर्ज किया था।

टीम गठित कर पुलिस ने आरोपी को दबोचा

इस प्रकरण में पुलिस थाना लाडनूं पर टीम का गठन किया गया। इस पुलिस टीम में थानाधिकारी राजेश कुमार डूडी, सिपाही सुखाराम व लक्ष्मीनारायण ने नामजद आरोपी सुरेश गुर्जर को पकड़ कर पूछताछ की, फिर अपराध प्रमाणित पाया जाने पर सुरेश गुर्जर को गिरफ्तार किया गया है। मुलजिम की गिरफ्तारी की यह कार्रवाई रिपोर्ट दर्ज होने के करीब 16 माह बाद हुई है। इस मामले में जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद मीणा (आई.पी.एस.) के निर्देशन में एवं हिमांशु शर्मा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, डीडवाना हिमांशु शर्मा तथा वृताधिकारी लाडनूं विक्की नागपाल के निकटतम सुपरविजन में लाडनूं थानाधिकारी सीआई राजेश कुमार थानाधिकारी व टीम द्वारा सफलतापूर्वक की गई।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

सदस्यता अभियान में जुट कर विशाल टोली बनाकर कार्यकर्ता करें भाजपा को मजबूत- प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ का कसूम्बी के बागड़ा निवास में किया गया भावभीना स्वागत,

Read More »

सर्वोच्च न्यायालय के अजा सम्बंधी निर्णय और भारत बंद को लेकर अनुसूचित वर्ग के लोग दो भागों में बटे, सरकारी सेवाओं का लाभ लेने वाला वर्ग विरोध में भारत बंद का समर्थक और सरकारी सेवाओं से वंचित रहे लोग फैसले का लागू करने के प्रयास में लगे, डीडवाना में वंचित अनुसूचित जाति समाज के लोगों ने दिया कलेक्टर को ज्ञापन, की सुप्रीम कोर्ट के उपवर्गीकरण फैसले को शीघ्र लागू करने की मांग

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy