‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025’ की जिला प्रतियोगिता में बचपन स्कूल के विद्यार्थियों ने फहराया परचम,
चित्रकला प्रतियोगिता में बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या भारद्वाज प्रथम स्थान रही, भाषण प्रतियोगिता में मोलिशा चौहान प्रथम रही

लाडनूं (kalamkala.in)। शहर की पहली प्ले स्कूल बचपन विद्यालय की शैक्षणिक और शैक्षेत्तर गतिविधियों के बल पर यहां के बच्चे अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करने में किसी भी जगह किसी से पीछे नहीं रहते। हाल ही में अणुव्रत विश्व भारती सोसायटी के तत्वावधान में आयोजित ‘अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025’ में बचपन स्कूल के होनहार बालकों ने फिर बाज़ी मारी है। ‘व्यक्तित्व निर्माण से राष्ट्र निर्माण’ की प्रेरणा को आत्मसात करते हुए यहां पहली पट्टी स्थित ऋषभद्वार भवन में 6 अगस्त को आयोजित इस अणुव्रत क्रिएटिविटी कॉन्टेस्ट 2025 के जिला स्तरीय आयोजन में चित्रकला, भाषण, निबंध, कविता, एकल गीत व सामूहिक गीत जैसी विविध प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया, जिनमें जिले के विभिन्न विद्यालयों ने भाग लिया।इस प्रतियोगिता में बचपन विद्यालय लाडनूं ने कनिष्ठ वर्ग में 15 विद्यार्थियों ने साथ सहभागिता की। इसमें विद्यालय के सभी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कई प्रतिष्ठित स्थान प्राप्त किए।
बचपन स्कूल के विद्यार्थियों ने कनिष्ठ वर्ग में छोड़ी छाप
इस जिला स्तरीय प्रतियोगिता की चित्रकला प्रतियोगिता में बचपन स्कूल की छात्रा आराध्या भारद्वाज ने अपने उत्कृष्ट चित्रांकन के बल पर प्रथम स्थान हासिल कर सभी का मन मोह लिया। सबसे उल्लेखनीय प्रदर्शन मोलिशा चौहान ने भाषण प्रतियोगिता में किया, जिसमें उसने प्रभावशाली वाणी और आत्मविश्वास के साथ प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया। निबंध लेखन प्रतियोगिता में स्कूल के छात्र मोहम्मद आतिफ ने अपनी लेखन क्षमता का परिचय देते हुए द्वितीय स्थान प्राप्त किया। चित्रकला प्रतियोगिता में प्राची शर्मा ने द्वितीय स्थान लिया और कविता पाठ प्रतियोगिता में हार्दिक भंसाली ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
विद्यार्थियों के विकास में बताया सहायक
बचपन स्कूल के निदेशक दिनेश धेड़ू और प्रधानाचार्या हर्षिता जैन ने छात्रों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास होता है और वे देश के सशक्त नागरिक बनते हैं। सभी विजयी छात्रों और उनके अभिभावकों को विद्यालय परिवार में सभी ने बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। अणुविभा सोसायटी द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों के भीतर नैतिक मूल्यों, रचनात्मकता और व्यक्तित्व विकास को प्रोत्साहित करना था।







