जिला स्तरीय जनसुनवाई में कलक्टर के पास नागरिकों ने करवाई 30 समस्याएं दर्ज,
कलेक्टर पुखराज सैन ने संबंधित अधिकारियों को दिए सभी परिवारों के निस्तारण के निर्देश
डीडवाना (kalamkala.in)। जिला मुख्यालय पर गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर पुखराज सेन द्वारा जनसुनवाई में परिवादियों के परिवाद सुने गए। जनसुनवाई आयोजित की गई। डीडवाना, लाडनूं, मकराना, परबतसर, कुचामन, नावां व अन्य ग्रामीण क्षेत्र के ग्रामीणों ने जनसुनवाई में पहुंच कर अपनी समस्याओं से जिला कलक्टर को अवगत कराया। जन सुनवाई में परिवादियों द्वारा कुल 30 परिवाद दर्ज करवाये गये। इनमें बिजली, पानी, सड़क, अतिक्रमण और विभिन्न समस्याओं को लेकर परिवाद प्रस्तुत हुए, जिन पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को समस्याओं का निस्तारण करने के आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान किये और जल्द से जल्द समस्याओं के समाधान करने के लिए निर्देशित किया। जिला स्तरीय जनसुनवाई में अतिरिक्त जिला कलक्टर महेन्द्र मीणा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हिमांशु शर्मा, अधीक्षण अभियंता एवीवीएनएल मूलचंद वर्मा, अधीक्षण अभियंता सार्वजनिक निर्माण विभाग देवेन्द्र कुमार व समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।