नागौर में सैनी-माली समाज के सामूहिक विवाह सम्मेलन में 65 जोड़े बधेंगे गृहस्थ की डोर से,
12 मार्च को सामुहिक बारात में 65 दूल्हों के साथ समाज के लोगों की भारी भीड़ के साथ पीछे-पीछे रहेंगी 65 दुल्हनें भी
नागौर (kalamkala.in)। सैनिक क्षत्रिय माली संस्थान, नागौर के तत्वावधान में मंगलवार 12 मार्च को चतुर्थ सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन होगा। इस आयोजन में 65 वर राजाओं की एक साथ निकासी होगी। 12 मार्च को सवेरे 8 बजे माली संस्थान परिसर, हनुमान बाग, डीडवाना रोड से एक साथ वर-राजाओं की घोड़ी पर निकासी होगी, जिसमें हजारों समाज बंधुओं द्वारा सहभागिता दी जाएगी। विवाह आयोजन समिति द्वारा प्रदान किए गए एक समान गणवेश में इन वर-राजाओं की बारात का भव्य व विशाल दृश्य पुनः 2 साल बाद देखने को प्राप्त होगा। यह बारात चुंगी नाका, पंवारों का बास, बड़की बस्ती, जगावता, शक्कर तालाब व सर्वोदय शिक्षण संस्थान के सामने से होते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चेनार के समीप स्थित सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचेगी। रास्ते में चेनार के विभिन्न मोहल्ले के समाज बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा करके तथा मान-मनुहार करके बारात का स्वागत किया जाएगा। पूर्ण विधि-विधान के साथ पंडित सुनील दाधीच के मार्गदर्शन में यज्ञवेदी के समक्ष सप्तपदी आदि धार्मिक विधान सम्पन्न करवा कर सभी का एक साथ पाणिग्रहण संस्कार आयोजन स्थल पर करवाया जाएगा। इस बारात में विभिन्न भामाशाहों के सहयोग से बस की व्यवस्था भी की जाएगी, जिसमें 65 वधु भी बारात के पीछे प्रस्थान कर सामूहिक विवाह स्थल पर पहुंचेगी। इससे पूर्व सोमवार 11 मार्च को सामूहिक रूप से पहले वधुओं व उसके पश्चात वरिष्ठ समाज बंधुओं की उपस्थिति में वर राजाओं को घी पिलाने की रस्म की जाने के बाद संस्थान परिसर में ही विनायक-पूजन का कार्यक्रम होगा। सोमवार को ही रात्रि में विवाह स्थल पर नागौर शहर, ताऊसर व चेनार के समाज बंधुओं द्वारा प्रसिद्ध गैर डांडिया नाच का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें परंपरागत वेशभूषा में ढोल की थाप के साथ, डंडियों की खनक व घुंघरू की छनक से वातावरण को भव्य बनाया जाएगा। इस अवसर पर सामूहिक रूप से भजन-संध्या का भी आयोजन किया जाएगा।