लाडनूं में सीएलजी सदस्यों की बैठक में क्षेत्र की कानून और शांति व्यवस्था को लेकर किया गया विचार-विमर्श,
सफाई की दुरुस्त व्यवस्था के साथ आवारा पशुओं की समस्या व समाधान को लेकर हुई गहन चर्चा
लाडनूं (kalamkala.in)। बारावफात पर निकलने वाले जुलूस और दशलक्षण पर्व सम्पन्न होने पर निकलने वाली शोभायात्रा को लेकर पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने सीएलजी सदस्यों की एक बैठक ली और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने और कानून व्यवस्था का पालन करते हुए आपसी सौहार्द्र को कायम रखते हुए त्यौंहार मनाए जाने के लिए आवश्यक निर्देश प्रदान किए। डीएसपी विक्की नागपाल ने बैठक में पुलिस मित्र व सीएलजी सदस्यों से शहर की अनेक समस्याओं व चोरी की घटनाओं पर रोक लगाने सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। एसआई प्रकाशचन्द ने सोमवार को होने वाले ईद मिलाद के जुलूस व रैली के रूट के बारे में कार्यकर्ताओं से जानकारी ली।
जुलूस व शोभायात्रा के मार्ग की जानकारी ली
स्थानीय पंचायत समिति सभागार में रविवार शाम को उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार की अध्यक्षता में सीएलजी की यह बैठक की गई।बैठक में उपखंड अधिकारी मिथिलेश कुमार ने शांति से पर्वों कै मनाए जाने की अपील करते हुए सीएलजी सदस्यों से पूर्ण सहयोग करने की जरूरत बताई। पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल ने बारावफात/ ईद मिलादुन्नबी जुलूस के शुरू होने से लेकर पूरे मार्ग की जानकारी ली गई और रास्ते की व्यवस्थाओं व वालंटियर्स की व्यवस्थाओं के बारे भी जानकारी प्राप्त की। इस सम्बंध में आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए।इसी प्रकार जैन समाज के पर्व दशलक्षण की समाप्ति पर निकलने वाली शोभायात्रा के मार्ग और व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली जाकर दिशा निर्देश दिए गए। रोशन खान दायमखानी ने अधिकारियों को ईद मिलादुन्नबी की रैली के रुट व कार्यकर्ताओं को सौंपी गई जिम्मेदारियों के बारे में विस्तार से अवगत करवाया व शांतिपूर्ण जुलूस संपन्न करवाने का भरोसा दिलाया।
आवारा गौवंश को पकड़वा कर गौशाला में डाला जाएगा
इस अवसर पर नगर पालिका की ओर से की जा रही सफाई व्यवस्था पर की गई चर्चा में सराहना करते हुए सभी ने सुखदेव आश्रम के सामने बस स्टेंड पर किए गए कार्य की सराहना की और कहा कि पार्षद सुमित्रा आर्य के प्रयासों से नगर पालिका द्वारा यह सब किया गया। बेशक के दौरान आवारा गौवंश को लेकर काफी सदस्यों ने समस्या प्रस्तुत की। नरपत गौड़ ने नंदीशाला खुलवाकर बेसहारा गौवंश से निजात दिलवाने की मांग की। पार्षद सुमित्रा आर्य ने गौवंश द्वारा आएदिन होने वाले हादसों के बारे में बताते हुए समस्या समाधान की मांग की।प्रशासन की ओर से इन सब गौवंश को गौशालाओं में भेजे जाने की व्यवस्था बताई। इस पर श्री रामानन्द गौशाला के सुशील पीपलवा ने बताया कि उनकी गौशाला इन सब गौवंश को रखने के लिए तैयार है। इस पर नगर पालिका को गौपुत्र सेना के सहयोग से शहर के गौवंश को पकड़ कर गौशाला में डालने के लिए पाबंद किया गया।
बैठक में इन सबकी रही उपस्थिति
सीएलजी मीटिंग में एसडीएम मिथलेश कुमार, पुलिस उप अधीक्षक विक्की नागपाल, थानाधिकारी प्रकाश चंद, सदस्या सुमित्रा आर्य, शहर काजी सैयद मदनी अशरफी, जेपी टाक, सुशील पीपलवा, महेंद्र सेठी, विकास पांड्या, मुमताज चौपदार, शिंभु सिंह जैतमाल, अख्तर भाटी, नरपत सिंह गौड़, रोशन दायमखानी, ठेकेदार अलानुर लंगा, असलम बड़गुजर, याकूब सोरगर आदि उपस्थित रहे।