Download App from

Follow us on

अम्बेडकर के अपमान के नाम पर गृहमंत्री का पुतला जलाया, ज्ञापन और प्रदर्शन किया, कांग्रेस कमेटी व अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोग जुटे

अम्बेडकर के अपमान के नाम पर गृहमंत्री का पुतला जलाया, ज्ञापन और प्रदर्शन किया,

कांग्रेस कमेटी व अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में बड़ी संख्या में लोग जुटे

लाडनूं (kalamkala.in)। कांग्रेस कमेटी लाडनूं के तत्वावधान में विधायक मुकेश भाकर के नेतृत्व में बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने सोमवार को यहां उपखंड कार्यालय के समक्ष एकत्र होकर नारेबाजी व प्रदर्शन करते हुए केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह का पुतला जलाया और राष्ट्रपति के नाम का एक ज्ञापन देकर यहां उपखंड अधिकारी को बाबा साहब डा. अम्बेडकर के अपमान जनक बयान के लिए शाह से सार्वजनिक माफी मंगवाने व मंत्रिमंडल से उन्हें बर्खास्त करने की मांग की। इसी आशय का एक ज्ञापन अम्बेडकर दलित अधिकार मंच के तत्वावधान में भी सौंपा गया।

कुछ ऐसा मजमून था ज्ञापन का

ज्ञापन में राज्यसभा में हाल ही के शीतकालीन सत्र के दौरान गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संविधान निर्माता भारतरत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के प्रति दिए गए अपमाजनक वक्तव्य को उनके लिए अपमानजनक और गैर जिम्मेदाराना वक्तव्य बताते हुए देश की अधिकांश जनता तथा अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, प्रगतिशील विचारों के सामान्य वर्ग के नागरिकों की भावना को ठेस पहुंचाने वाला बताया है। तथा मांग की गई है कि अमित शाह सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिये तथा राष्ट्रपति को प्रधानमंत्री से इन्हें मंत्रिमण्डल बैठे बर्खास्त करवाना चाहिए।

इन्होंने सौंपा ज्ञापन

ज्ञापन देने वालों में विधायक मुकेश भाकर, एडवोकेट हरिश मेहरड़ा, अयूब खां मोयल, ओमप्रकाश
मो. मुश्ताक खान कायमखानी, सरिता कुमारी, हनुमान, महेन्द्र जेवरिया, छगन मेघवाल, भंवरलाल रैगर, नगर पालिका उपाध्यक्ष मुकेश खींची, पार्षद मनसब खान, सरपंच मंगलपुरा चम्पालाल मेघवाल, मोहनराम जानूं, नदीम बलखी, राजेंद्र भिड़ासरी, याकूब खां, अली मोहम्मद खां, सोहनाराम जाट, रामदेव चोयल, बजरंग लाल, हनुमान राम भाकर, गजराज बीरड़ा, आमीन खां बड़ा बास, हंसराज रोहलण रोडू आदि बड़ी संख्या में लोग शामिल रहे।

Share this post:

खबरें और भी हैं...

अपनी कमाई और ऊर्जा को सकारात्मक कार्यों में लगाकर परिवार को उन्नति के लिए आगे बढाएं- खर्रा,  शहीद मांगू राम खर्रा की 26वीं पुण्यतिथि पर स्वायत्त शासन एवं नगरीय विकास मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने की शिरकत 

Read More »

लाइव क्रिकट स्कोर

कोरोना अपडेट

Weather Data Source: Wetter Indien 7 tage

राशिफल

We use cookies to give you the best experience. Our Policy