बच्चों को दी रेलवे संचार नेटवर्क, रेलगाड़ियों के संचालन की जानकारी
लाडनूं। नन्हें-मुन्ने विद्यार्थियों ने यहां जब रेलवे स्टेश और वहां की व्यवस्थाओं, सुविधाओं को नजदीक से देखा, जाना और समझा तो वे अन्यन्त खुश नजर आए। इन बालकों को स्थानीय बचपन प्ले स्कूल के तत्वावधान में बुधवार को यहां रेलवे स्टेशन का भ्रमण करवाया गया। ये सब नन्हे-मुन्ने बच्चे रेलवे स्टेशन पर उत्साह के साथ पहुंचे और उन्होंने वहां रेलवे स्टेशन की कार्यप्रणाली को समझा। बच्चों ने रेल के आवागमन, समय प्रबंधन, मालगाड़ी व सवारी गाड़ी में अंतर, रेलवे नेटवर्क, टिकट विंडो व टिकट बुकिंग आदि जानकारियों को समीप से और बारीकी से देखा-समझा। इस दौरान रेलवे अधिकारी चीफ कमर्शियल क्लर्क विक्रम चारण ने इन छोटे छात्र-छात्राओं को रेलवे स्टेशन पर संचार नेटवर्क आदि की जानकारी दी। स्टेशन मास्टर दिनेश खिंचड़ ने बच्चों को गाड़ी संचालन ऑफिस का विजिट करवाया और बच्चों को गाड़ियों के संचालन के संबंध में जानकारी दी। स्कूल की प्रिंसिपल हर्षिता जैन ने बताया कि स्कूल का हमेशा प्रयास रहता है कि बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ-साथ व्यवहारिक ज्ञान भी दिया जाता रहे। इसके लिए समय-समय पर उन्हें विभिन्न जगहों का भ्रमण करवाया जाता है ताकि बच्चे बारीकी से सब समझ सके।