विभिन्न कृषि उपजों के सम्बंध में दी ग्रामीणों को जानकारी,
फिरवासी में कृषि अधिकारी की पदोन्नति पर किया सम्मान
लाडनूं। तहसील के ग्राम फिरवासी के मेहरा कृषि फॉर्म फिरवासी पर एक समारोह का आयेाजन करके कृषि अधिकारी ताराचंद मांदावत की पदोन्नति के लिए उनका सम्मान एक मेहरा परिवार की ओर से माला, साफा और उपहार प्रदान कर किया गया। इस अवसर पर कृषि अधिकारी ताराचंद ने कृषि के बारे में जानकारी देते हुए सब्जियों, रबी की फसलों, खरीब की फसलों आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में आरएमजीबी बैंक मिठड़ी के प्रबंधक हितेंद्र सिंह झाझडिया, सरस्वती स्कूल गनेडी के निदेशक कृष्ण कुमार शर्मा, मंगेजाराम गुर्जर देवरा, पूर्णाराम मेहरा लाछडी, मन्नाराम बिरडा, मनोज कुमार मिठड़ी मारवाड़, हरिकृष्ण आलडीया, श्यामलाल भाटी मिठड़ी मारवाड़, रामनिवास घिरडोदा, रामदेव घिरडोदा, रामेश्वर मेहरा बोची, ओमप्रकाश मीणा मिठड़ी, मदन शाहपुरा, भंवरलाल लेडी, जुगलकिशोर मिठड़ी, भागीरथ मिठड़ी मारवाड़, प्रहलाद लाछडी, हरीश रोलन, चंद्रप्रकाश सेन मिठड़ी, ईश्वर तुनवाल, बोदूराम देवरा, ओम प्रकाश देवरा, प्रदीप गढ़वाल, नरपत सिंह, राजेन्द्र बिरडा, लालचंद गुर्जर, अनिफ खान, बसीर खान व भागीरथ गुर्जर थे। मेहरा परिवार के जगदीश मेहरा, टीकूराम मेहरा, श्रवण कुमार मेहरा, व्याख्याता चन्द्राराम मेहरा व सुनील मेहरा ने सभी अतिथियों का भी माला और साफा पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम में बड़भ् संख्या में आस पास के गांवों और क्षेत्रों के लोग भी उपस्थित रहे।