छात्राओं के लिए नवाचार:
300 छात्राओं ने लिया मासिक सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में हिस्सा, प्रेम काजला व भवानी प्रथम रही
लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय सेठ सूरजमल भूतोड़िया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उप प्रधानाचार्य रसवंत कुमार जैन ने बताया कि बताया कि सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 12 की कुल 300 छात्राओं ने भाग लिया। कक्षा 9 से 12 के वर्ग में छात्रा प्रेम काजला ने 30 में से 26 अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। द्वितीय स्थान 25 अंक प्राप्त कर दिव्या प्रजापत, मनीषा चौधरी और सरिता और तृतीय स्थान 24 अंक प्राप्त कर जतन प्रजापत, प्रतिभा और भूमिका ने प्राप्त किया। इसी तरह कक्षा 6 से 8 के वर्ग में प्रथम स्थान, द्वितीय स्थान और तृतीय स्थान क्रमश: भवानी, कोमल प्रजापत और मानसी ने प्राप्त किया। व्याख्याता तारेश शर्मा ने बताया कि विजेता छात्राओं को पुरस्कार व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। प्रधानाचार्य जयनारायण रैगर बताया कि बच्चों के सुनहरे भविष्य के लिए यह नवाचार किया गया है, जिसके तहत प्रार्थना सभा में पूछे जाने वाले सामान्य ज्ञान के प्रश्नों का संकलन कर प्रत्येक माह सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा।