अपने घर ही नहीं आस-पड़ोस की साफ-सफाई रखना भी महिलाओं का दायित्व, सिवरेज में सहयोग करें,
लाडनूं की सांसी बस्ती की महिलाओं को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
लाडनूं (kalamkala.in)। सीवरेज परियोजना के कार्य कर रही राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना के सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता कार्यक्रम के तहत अधीक्षण अभियंता अशोक कुमार जैन और अधिशासी अभियंता ओम प्रकाश साहू के निर्देशानुसार व सहायक अभियन्ता रियाज अहमद के मार्गदर्शन में सांसी बस्ती में आमजन को सीवरेज परियोजना के फायदे बताते हुए स्वच्छता की जानकारी दी गई। कैप रुडीप के असलम खान ने उन्हें परियोजना की जानकारी देते हुए बताया कि गंदे पानी का ठहराव होने के कारण अनेक बीमारियां डेंगू, मलेरिया, उल्टी-दस्त आदि प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से परेशान करती हैं। इसलिए, सभी सीवर परियोजना में सकारात्मक सहयोग देवें और कनेक्शन के समय कनेक्शन करवाएं, ताकि गंदे पानी से फैलने वाली बीमारियों से छुटकारा मिल सके। उन्होंने आगाह किया कि किसी भी प्रकार का ठोस पदार्थ या प्लास्टिक इस सीवरेज लाईन में प्रवाहित नहीं करें। साथ ही शहर को स्वच्छ रखने में सभी सहयोग करें। सभी महिलाएं अपने पड़ौस में भी स्वच्छता की मुहिम चलाएं। आंगन बाड़ी कार्यकर्ता सीता देवी ने इस अवसर पर आह्वान किया कि घरों से निकलने वाला कचरा नगर पालिका द्वारा भेजे गए वाहन में ही डालें, जिससे मोहल्ला साफ-सुथरा रहे। यह हम सबकी ज़िम्मेदारी है कि अपने आस-पास साफ-सफाई रखें तथा शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाने में सहयोग करे। एसओटी रामकिशोर, सुशीला पूनम, सुमन, गीता, अनीता गौरी, बरजी देवी सहित अन्य ने भी समूह चर्चा में भागीदारी की।