सशक्त महिला : समर्थ समाज विषयक भाषण प्रतियोगिता में जसोदा बावरी प्रथम रही,
लाडनूं की गर्ल्स कॉलेज में छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय राजकीय कन्या महाविद्यालय में चल रहे छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन दिवस पर ‘सशक्त महिला: सशक्त समाज’ विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में छात्रा जसोदा बावरी ने अपनी तार्किक अभिव्यक्ति के बल पर प्रथम स्थान प्राप्त किया। रशीदा बानो पुत्री मोहम्मद असलम ने द्वितीय स्थान एवं विजयलक्ष्मी पुत्री राकेश कुमार दर्जी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य डा. गजादान चारण ने महिलाओं के लिए सामाजिक, आर्थिक एवं विधिक अधिकारों की जानकारी देने के साथ ही शिक्षा के माध्यम से सशक्तता की संकल्पशक्ति को आवश्यक बताया और कहा कि वर्तमान संक्रमण युक्त समाज में विकास की वांछित अवधारणा साकार करने के लिए यह जरूरी है। उन्होंने शिक्षा का आलोक एवं समाज की सकारात्मक सोच दोनों को ही महिला सशक्तीकरण का सपना साकार होने के लिए आवश्यक बताया। उन्होंने कहा कि छात्राओं को आर्थिक आत्मनिर्भरता की बुनियादी जानकारी, स्वयं सहायता समूहों की भूमिका, महिला उद्यमिता एवं स्टार्टअप से जुड़ी वित्तीय ऋण एवं बचत योजनाओं की व्यवहारिक जानकारी के साथ ही ई-बैंकिंग में दक्षता को बढ़ाना होगा। साइबर क्राइम एवं फ्रॉड से बचने के लिए अत्याधुनिक तकनीकी से जुड़ना आवश्यक है। भाषण प्रतियोगिता के बाद डॉ. विजयकुमार ने बताया कि विगत चार दिन तक राज्य सरकार के आदेशानुसार छात्रा जागरूकता प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें महिलाओं के लिए विधिक अधिकार, महिला स्वास्थ्य, महिला आत्मरक्षा एवं वित्तीय जागरूकता से जुड़े भाषण, व्याख्यान, संवाद, संगोष्ठी एवं चर्चा सत्रों का आयोजन हुआ। संदर्भ केंद्र प्रभारी जगदीश प्रसाद ने अंत में आभार ज्ञापित किया।