लाडनूं के कुम्हारों के बास में हुई लाखों की चोरी, गहने और लाखों की नकदी पार,
परिवार शादी में गया था श्री डूंगरगढ, पीछे से उसी रात चोरों ने किए हाथ साफ, पूरे घर के तोड़ डाले सारे ताले
जगदीश यायावर। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय पुलिस ने कुम्हारों का बास में सूने मकान के ताले तोड़ कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नकद राशि सहित लाखों पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस थाने में यह चोरी की रिपोर्ट पवन पारीक पुत्र स्व. भंवरलाल पारीक ब्राहम्ण निवासी कुम्हारों का बास गली नम्बर 22 रामदेव मन्दिर के सामने ने देकर बताया कि 18 फरवरी को वह अपने परिवार के साथ किसी रिश्तेदार की शादी में श्री डूंगरगढ गया हुआ था। अगले दिन 19 फरवरी को सुबह 9.30 बजे उसके पडोसी बालचंद ने फोन करके बताया कि उनका पूरा घर खुला पडा है और सारे ताले तोड़े हुए हैं घर का सारा सामान अस्त-व्यस्त बिखरा पड़ा है, घर में चोरी हुई है। यह सुनकर वह तुरन्त श्री डूंगरगढ से रवाना होकर दोपहर करीब एक बजे अपने घर लाडनूं पहुंच गया। उसके घर के ताले टूटे हुए मिले और सारा सामान बिखेरा हुआ था। अपना कीमती सामान देखा तो उसके 2 सोने के हार, 2 सोने के बोर, 2 सोने की बाजूबंद, 4 सोने की अगूठियां, 1 सोने की चैन, 40 चांदी के सिक्के, 3 जोडी चांदी की पायल, 8 चांदी की जोड़, ओर काफी अन्य सोने व चांदी के आईटम व साढे पांच से 6 लाख के करीब नकद राशि गायब थी। ये सब चोरी किए जा चुके थे। रिपोर्ट में बताया गया है कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके घर पर चोरी कर, उसे भारी आर्थिक नुकसान पहुंचाया है। पुलिस ने इस रिपोर्ट को धारा 457, 380 भादस के तहत दर्ज कर जांच एचसी टोडाराम को सौंपी है।