कलम कला बिग ब्रेकिंग-
लाडनूं के झरड़िया के पास दो बसें भिड़ी, डेढ दर्जन घायल हुए, एक की मौत
लाडनूं (kalamkala.in)। नेशनल हाईवे सं. 58 पर झरड़िया गांव के पास मंगलवार को रात को करीब 8 बजे दो बसों की जबरदस्त भिड़ंत में डेढ दर्जन लोगों के घायल होने और एक की मौत होने की जानकारी मिली है। बताया जाता है कि एक बस तो वहां हरजी राम जाखड़ के मकान की दीवार तोड़ कर घुस गई और एक बस पलट गई। मौके पर निम्बी जोधां पुलिस थाने से थानाधिकारी हरे कृष्ण सिंह पंवार मय जाप्ता पहुंच गए। हाईवे की एम्बुलेंस सहित 4 एम्बुलेंस लगाई जाकर लगातार घायलों को लाडनूं पहुंचाया गया। यहां राजकीय चिकित्सालय में चिकित्सक गण और स्टाफ उपचार और सेवा-सुश्रुषा में जुट गया। अस्पताल में लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और पुलिस भी वहां पहुंच गई। झरड़िया में गांव के लोग और निम्बी जोधां से लोग बड़ी संख्या में मौके पर पहुंच गए और घायलों की मदद की। इन बसों में एक जोधपुर से चंडीगढ़ जाने वाली स्लीपर बस थी और दूसरी जयपुर रैली से मगरासर (कानूता) वापस लौट रही थी। यह एक बस तगाला बस सर्विस की सुजानगढ जाने वाली बताई जा रही है। स्लीपर बस के चालक मनोज की मौत हो गई। पलटी हुई बस को क्रेन की मदद से सीधा करवाया गया। हादसे की गंभीरता कै देखते हुए जिला कलेक्टर पुखराज सैन, उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार और डिप्टी एसपी विक्की नागपाल भी मौके पर पहुंच गए। कलेक्टर ने अस्पताल पहुंच कर घायलों की सुध भी ली।
नोट- इस समाचार में अपडेट जारी है।