कर्म ही सौभाग्य की कुंजी है- शेखावत,
मेधावी विद्यार्थियों का किया सम्मान
- लाडनूं। टैगोर सीनियर सेकेंडरी स्कूल निम्बी जोधा में बोर्ड कक्षाओं के लिए आयोजित मासिक क्लास टेस्ट में अपनी कक्षा में प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले वाले मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। गोपाल सिंह सिंधु की अध्यक्षता में आयोजित इस कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया। इनमें पार्वती-महादेव, राधा-कृष्ण के स्वांग और राजस्थानी संस्कृति से सराबोर कार्यक्रमों की सराहना सभी ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य महेंद्र सिंह देवल ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए जीवन में अनुशासन और धैर्य के महत्व को उजागर किया। विशिष्ट अतिथि सूर्य प्रकाश सिखवाल ने समय की चुनौतियों का सामना करने के लिए प्रेरित किया। संस्था निदेशक गुलाब सिंह शेखावत ने विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए बताया कि सतत कर्म ही सौभाग्य की कुंजी है। बिना मेहनत किए ना ही भाग्य साथ देता है और ना ही गुरुओं का आशीर्वाद काम आता है, इसलिए विद्यार्थियों को लगातार अध्ययन करते रहना चाहिए और सदैव अच्छे संस्कारों के साथ आगे बढ़ना चाहिए।कार्यक्रम में संस्थान के सभी शिक्षक गण मौजूद थे।