लाडनूं । आप सभी धर्म प्रेमी सज्जनों को सूचित करते हुए परम हर्ष हो रहा है कि लाडनू शहर मे मेगा हाईवे मार्ग पर श अजयपाल मीनूदेवी खडोलिया परिवार द्वारा नवनिर्मित इच्छापूर्ण करणी माता मंदिर प्रांगण में आज सोमवार 8:30 बजे से सुंदरकांड का पाठ का आयोजन किया गया है। जितेंद्र पाल टाक ने बताया कि करणी माता मंदिर में संगीतमय सुंदरकांड का पाठ का शानदार आयोजन होगा । इस कार्यक्रम में आप सभी सादर आमंत्रित हैं ।