लाडनूं। Ladnun स्थानीय प्रजापति भवन ( parjapati bhavan ladnun ) में तीन दिवसीय नि:शुल्क विशाल योग शिविर व स्वास्थ्य कथा एवं एक्यूप्रेशर थैरेपी शिविर का आयोजन 14 जून से किया जाएगा। योगा के वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर कृष्णावतार रावत ने बताया कि शिविर कि शुभारम्भ आर्ट ऑफ लिविंग की टीचर अंजना शर्मा 14 जून को प्रात: 5.30 बजे करेंगी। रामजीराम ग्रुप ramjiram grup ladnun के तत्वावधान में आयोज्य इस शिविर में डा. यदुराई सुजानगढ sujangarh , डा. रघुनंदन बोचीवाल जसवंतगढ jaswantgarh और नाड़ी वैद्य हंसराज सोनी समस्त बीमारियों का योग व एक्यूप्रेशर से इलाज किया जाएगा।