Ladnun ( kalamkala.in )। ladnun पुलिस ने क्षेत्र के 3 अलग-अलग स्थानों से शांतिभंग के आरोप में कुल 14 लोगों को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी राजेन्द्र सिंह कमांडो ने बताया कि मारपीट के एक मामले में जावा बास क्षेत्र से दोनों पक्षों के 4 जनों को शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया, जिनमें आसिफ पुत्र कासम सिलावट निवासी जावा बास, मौसिम पुत्र रमजान सिलावट निवासी जावा बास,आदिल पुत्र सतार खां कायमखानी निवासी शहरिया बास व अब्दुल जब्बार पुत्र मो. नसीरुदीन सिलावट निवासी दुजार शामिल हैं। इनके अलावा ग्राम हुडास से बदमाशी पर उतारू 8 जनों को गिरफ्तार किया है। इनमें राजेश पुत्र देरामाराम जाट निवासी हुडास, अशोक पुत्र श्यामाराम ढोली निवासी हुडास, भैरुसिहं पुत्र मालसिंह राजपुत निवासी हुडास, लियाकत अली पुत्र कालु मोहम्मद छींपा मुसलमान निवासी हुडास, शक्तिसिह पुत्र महावीरसिंह राजपूत निवासी हुडास, अकरम पुत्र कमालदीन छींपा मुसलमान निवासी हुडास, कानसिहं पुत्र कर्णसिंह राजपूत निवासी हुडास एवं रघुवीरसिह पुत्र मालसिहं राजपूत निवासी हुडास सम्मिलित हैं। इन दोनों के अलावा तीसरे मामले में पुलिस ने भंवरलाल पुत्र मोहनलाल जाट निवासी शिमला और आोमप्रकाश पुत्र भंवरलाल जाट उम्र 37 साल निवासी शिमला को भी धारा 151 के तहत गिरफ्तार किया गया है।