Ladnun । राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे प्रशासन गांवों के संग अभियान के फॉलो अप कैंप में आज गिरदावर सर्किल मिठड़ी में आयोजित किया गया। इस कैंप में ग्राम पंचायत रोडू, लाछड़ी, रिंगण और मिठड़ी ग्राम पंचायतों के विभिन्न विभागों से संबंधित कार्य किए गए। इस अवसर पर ग्राम खंगार के किसानों के निवेदन पर वर्षों से प्रचलित लगभग दो किलोमीटर रास्ते को उपखंड अधिकारी अनिल कुमार ने सभी को मौके पर ही सुनकर रिकॉर्ड में दर्ज करने के आदेश प्रदान किया। कल लाडनूं विधायक महोदय द्वारा पंचायत समिति में आयोजित जन सुनवाई में खंगार के किसान रास्ते के विवाद संबंधी शिकायत की थी। मौके पर ही तहसीलदार डॉ सुरेंद्र भास्कर ने इसका संज्ञान लेकर सबंधित पटवारी भंवर लाल मंडा से मौका रिपोर्ट प्रस्तुत करने को आदेशित किया। जिसकी पालना में आज उनके गांव से 75 किलोमीटर दूर आयोजित कैंप में तुरंत ही सभी काश्तकारों की सहमति से रास्ते को रिकॉर्ड में दर्ज करवाया गया जिससे 60 से काश्तकार लाभान्वित हुए। इस कैंप में राजस्व विभाग द्वारा 106 नामांतरण, 50 शुद्धिकरण, 13 सीमाज्ञान और 5 रास्तों के प्रकरण निस्तारित किए गए। लगभग एक हजार से अधिक लोग कैंप में अपनी समस्याओं को लेकर आए जिनका संबंधित विभाग के अधिकारियों द्वारा समाधान किया गया। कैंप में उपखंड अधिकारी अनिल कुमार, तहसीलदार डॉ. सुरेंद्र भास्कर, नायब तहसीलदार ओमप्रकाश मेव, बीडीओ राजेश्वरी यादव सहित सभी ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।