Ladnun । भारत विकास परिषद लाडनूं के महिला ग्रुप ने सेवा प्रकल्प के अंतर्गत दिनाँक 11 जून 2022 को निर्जला एकादशी के अवसर पर Ladnun बस स्टैंड पर राहगीरों को शर्बत पिलाया| भीषण गर्मी के मौसम में किये गए इस सेवा कार्य से गाँव से आने वाले यात्री, ऑटो, ट्रेक्टर, छकड़ी, ठेला चालक, विद्यार्थीयों आदि को भरपूर लाभ मिला|
इस कार्यक्रम में लाडनूं शाखा की महिला संयोजिका दिव्या माथुर, अंशु जाजू, ज्योत्सना सोनी, निशा आडवाणी, मंजू माहेश्वरी, चंदा प्रजापत, रेखा सोनी, अंजना शर्मा, किरण जाजू, सुनीता दाधीच, ज्योति चौहान, बबिता अग्रवाल आदि ने सहयोग किया|
इस अवसर पर परिषद् के प्रान्तीय वित्त सचिव सुशील पीपलवा, संरक्षक पुरुषोत्तम सोनी, अध्यक्ष महेंद्र बाफना, कोषाध्यक्ष रविन्द्र सिंह, सुरेश जाजू, नानक आडवाणी, प्रद्युम्न सिंह, सुशील दाधीच, दीन दयाल अग्रवाल, नीतेश माथुर, ब्रजेश माहेश्वरी, दिनेश सोनी, लूणकरण शर्मा, गणेश चौहान के साथ नगर के गणमान्य नागरिक रामनिवास पटेल और राजेन्द्र सिंह धोलिया भी उपस्थित रहे|