लाडनूं। यहां उपखंड कार्यालय के समक्ष विधायक मुकेश भाकर अपने समस्त समर्थकों एवं जन प्रतिनिधियों व कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ अग्निपथ आदि युवा विरोधी नीतियों के विरोध में धरना देते हुए सत्याग्रह करेंगे।
विधायक मुकेश भाकर ने बताया कि लाडनूं विधानसभा क्षेत्र के समस्त जनप्रतिनिधि सरपंच, पंचायत समिति सदस्य, जिला परिषद सदस्य, पार्षद तथा कांग्रेस के कार्यकर्ता एवं अन्य सभी साथी बड़ी संख्या में सोमवार 27 जून को सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक एसडीम कार्यालय लाडनूं पर पहुंचेंगे, जहां सत्याग्रह का आयोजन किया जाएगा।
इस सत्याग्रह में युवा व किसान विरोधी मोदी सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की जाएगी।