लाडनूं की प्रगति चौरडिया को दूरस्थ व आनलाईन शिक्षा में ‘ए’ ग्रेड मिला,
दिल्ली में हुई छः दिवसीय इग्नू की कार्यशाला
लाडनूं। इन्दिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवसिर्टी (इग्नू) के दूर शिक्षा प्रशिक्षण एवं अनुसंधान संस्थान (स्ट्राइड) द्वारा आयोजित यूजीसी अनुमोदित अल्पकालिक व्यवसायिक विकास कार्यक्रम में दूरस्थ शिक्षा, आॅनलाइन व मिश्रित शिक्षण प्रणाली के सम्बंध में छह दिवसीय राष्ट्रीय वर्कशाॅप में स्व-अध्ययन सामग्री निर्माण एवं विकसित करने पर प्रशिक्षण प्रदान किया गया। दिल्ली में आयोजित इस वर्कशाॅप में हिस्सा ले रही जैन विश्वभारती संस्थान के दूरस्थ एवं आॅनलाइन शिक्षा केन्द्र की सहायक आचार्य सुश्री प्रगति चौरडिया ने परीक्षाअंकन के बाद ‘ए’ गे्रड प्राप्त की है। इस छः दिवसीय वर्कशाॅप में सुश्री चैरडिया ने एम.ए. राजनीति प्रबन्धन पर स्टडी मेटेरियल की रूपरेखा एवं मैट्रिक्स तैयार की तथा प्रजेन्टशन प्रस्तुत किया। स्ट्राइड के निदेशक प्रो. संतोष पंडा, कार्यक्रम समन्वयक डा. टाटा रामाकृष्णन, प्रो. सीआरके मूर्ति व डा. अली असगर ने उन्हें इस बाबत प्रमाण पत्र प्रदान किया। चौरडिया ने बताया कि इस छः दिवसीय वर्कशाॅप में एनईपी 2020 की तुलना में उच्च शिक्षा के बदलते परिदृश्य और दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा और मिश्रित शिक्षा के लिए यूजीसी के नए दिशानिर्देशों पर चर्चा, ऑनलाइन और मिश्रित शिक्षण के लिए विशिष्ट कार्यक्रम या पाठ्यक्रम के लिए कार्यक्रम एवं पाठ्यक्रम डिजाइन मैट्रिक्स और अवधारणा मानचित्र विकसित करने, दूरस्थ, ऑनलाइन और मिश्रित शिक्षा और स्वतः अध्ययन सामग्री के लिए एसएलएम लिखने का कौशल विकसित करने, आगे के सम्पादन और व्यापक उपयोग के लिए स्व-शिक्षण संसाधनों का मसौदा विकसित करने, ओडियो, विडियो और वेब संसाधनों के एकीकरण सहित मौजूदा पिं्रट-सामग्री को ऑनलाइन डिलीवरी के लिए परिवर्तित करने की अतिरिक्त रणनीतियों की व्याख्या करने तथा एसएलएम विकास के लिए विशेषज्ञों का एक नेटवर्क बनाने और अंतर-संस्थागत सर्वोत्तम प्रथाओं के आदान-प्रदान को प्रोत्साहित करने के सम्बंध में व्यापक कार्य किया गया।