लाडनूं की सुमित्रा आर्य का प्रदेश स्तरीय सावित्री बाई फुले सम्मान के लिए चयन,
11 अप्रेल को जयपुर में आयोजित राज्यस्तरीय समारोह में दिया जाएगा सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान, राजस्थान के तत्वावधान में जयपुर के विद्याधर नगर के सेक्टर 3 स्थित ‘महात्मा ज्योतिबा फुले परिसर’ भवन में हर वर्ष की भांति 11 अप्रैल गुरुवार को राज्यस्तरीय महात्मा ज्योतिबा फुले जयन्ती समारोह- 2024 का आयोजन किया जा रहा है। इस समारोह में राजस्थान प्रदेश भर के प्रत्येक शहर, तहसील व ग्राम इकाइयों से महात्मा ज्योतिबा फुले विचारधारा के सक्रिय सदस्य हिस्सा लेंगे। समारोह में मुख्य आकर्षण के रूप में राजस्थान के प्रत्येक जिला स्तर से महात्मा फुले विचारधारा से प्रेरित व्यक्तित्व रखने वाले व समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाले को महात्मा ज्योतिबा फुले सम्मान 2024 एवं महिला शिक्षा व समाज सेवा में उल्लेखनीय कार्य करने वाली महिला को सावित्री बाई फुले सम्मान 2024 से सम्मानित किया जायेगा। इस प्रदेश स्तरीय सावित्री बाई फुले सम्मान के लिए इस साल लाडनूं की सैनी समाज की महिला नेत्री सुमित्रा आर्य का चयन किया गया है।
समाजसेवा, शिक्षा, राजनीति व पत्रकारिता के लिए किया गया चयन
यह चयन संस्थान की सम्मान चयन कमेटी द्वारा संस्थान के संरक्षक की सहमति से चयन प्रक्रिया के तहत किया गया है। गौरतलब है कि पिछले 25 सालों से लाडनूं नगर पालिका से लगातार पार्षद पद पर चयनित होने, जिला आयोजना समिति में चुनी जाकर कार्य करने, राजनीति में लगातार 40 सालों से सक्रिय रह कर जिलाध्यक्ष, जिला मंत्री आदि विभिन्न उच्च पदों पर रह कर कार्य करने, राजकीय बोर्डों व समितियों में प्रदेश व राज्य स्तर पर विभिन्न पदों पर अपनी सेवाएं देने, सैनी समाज के विभिन्न संगठनों में प्रदेश व जिला स्तर पर रह कर लगातार समाजसेवा का कार्य करने, पिछले 20 से अधिक समय से पत्रकारिता करने व पत्रकार संगठनों में प्रदेश व जिला पदाधिकारी रह कर कार्य करते हुए समाजसेवा, शिक्षा, पत्रकारिता, राजनीति आदि विभिन्न क्षेत्रों में कार्य करते हुए सावित्री बाई फुले की विचारधारा को प्रसारित करने का श्रेय होने से उनका सम्मान किया जा रहा है। सावित्री बाई फुले सम्मान उन्हें 11 अप्रेल को जयपुर में महात्मा ज्योतिबा फुले राष्ट्रीय संस्थान प्रांगण में होने वाले प्रदेश स्तरीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।