ई-मित्र सहित सभी निःशुल्क सेवाओं के लिए जनता कार्यालय का शुभारंभ
रूण/मूण्डवा (रिपोर्टर लाडमोहम्मद खोखर)। गवालू गांव में समस्त ईमित्र व अन्य आवश्यक कार्यो की निःशुल्क सेवाओं को आमजन को उपलब्ध करवाने के लिए बुधवार को जनता कार्यालय का शुभारंभ किया गया। इस कार्यालय का शुभारंभ श्री राधे ज्योतिष दरबार गवालू के संस्थापक कैलाश शास्त्री खांडल द्वारा फीता काटकर किया गया। इस अवसर पर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के पूर्व जिला संयोजक दिनेश बेड़ा गवालू ने बताया कि यह कार्यालय आमजन की समस्याओं के समाधान के लिए जनता को समर्पित किया जा रहा है, जिसमें सभी प्रकार की सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों से संपर्क किया जाने और जनता की समस्याओं का समाधान करने की भरपूर कोशिश की जाएगी। इस कारण लोगों को बिना कारण इधर-उधर भटकने की आवश्यकता नहीं होगी। साथ ही यहां ई-मित्र की सेवाएं भी निशुल्क रखी गई हैं। यहां से लोगों को निःशुल्क राय मिल सकेगी। उद्घाटन कार्यक्रम में अध्यापक ओमप्रकाश ग्वाला, हरिप्रसाद शर्मा, ओमप्रकाश ग्वाला, सुरेंद्र शर्मा, हनुमान, ग्वाला, संपत शर्मा, रविंद्र शर्मा, सहदेव चोटिया सहित कई ग्रामीण उपस्थित रहे।