इंडियन नेशनल नेट बाॅल टीम में चुनी गई ध्यावा की लक्ष्मी शेखावत
लाडनूं (kalamkala.in)। कुछ लोगों का कहना है कि कोई भी महिला जब तक शादी नहीं होती, तभी तक अपनी प्रतिभा प्रदर्शित कर सकती है और अपने आपको निखार-उभार सकती है। लेकिन इस मान्यता को लाडनूं तहसील के ध्यावा गांव की एक विवाहिता ने पूरी तरह से खारिज कर दिया है। इस गांव की बहू लक्ष्मी शेखावत ने नेटबाॅल में अपने अपको प्रदर्शित करके इस मान्यता को ध्वस्त करने के साथ ही गांवों में प्रतिभा नहीं होती की झूठी मान्यता को भी पूरी तरह से समाप्त करने में भी भूमिका निभाई है। ध्यावा की लक्ष्मी शेखावत वहां के किशोर सिंह राठौड़ की पौत्रवधु और जगदीश सिंह राठौड़ की पुत्रवधु है। लक्ष्मी शेखावत का चयन इंडियन नेशनल नेट बॉल टीम में हुआ है। इस चयन से पूरे गांव में खुशी व्याप्त है और लोग उसके श्वसुर एवं दाद-श्वसुर को बधाइयां प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीणों ने उम्मीद जताई है कि लक्ष्मी शेखावत केवल परिवार, गांव या प्रदेश का ही नहीं, बल्कि भविष्य में पूरे देश का नाम भी नेट बाॅल में प्रसिद्ध करेगी। भाजपा नेता ठाकुर करणी सिंह एवं भाजपा महिला मोर्चा की वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष सुमित्रा आर्य ने लक्ष्मी शेखावत को शुभकामनाएं प्रदान की हैं।