शतरंज प्रतियोगिता में जसवंतगढ़ की मनस्वी चौधरी तीसरे स्थान पर रही,
अंडर 17 ओपन चैस टूर्नामेंट में वृंदा फाउंडेशन स्कूल की छात्रा द्वारा स्थान बनाने पर किया सम्मान
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती कसृबे जसवंतगढ़ स्थित श्री जसवंतगढ़ हितकारिणी सभा के प्रांगण में अंडर 17 ओपन चैस टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। इस टूर्नामेंट में जसवंतगढ के वृंदा फाउंडेशन इंग्लिश मीडियम सीनियर सैकेंडरी स्कूल की छात्रा मनस्वी चौधरी ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। छात्रा की इस उपलब्धि पर विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा उसे बधाई देकर उसका उत्साहवर्धन किया गया। श्री जसवंतगढ़ हितकारिणी सभा के अध्यक्ष पवन कुमार भंडारी एवं प्रतियोगिता संयोजक प्रेम नेहरा द्वारा प्रतियोगिता में विजेता रहे सभी छात्र-छात्राओं का सम्मान उन्हें प्रमाण पत्र व प्रतीक चिन्ह भेंटकर किया गया।