नगर निकायों की सफाईकर्मी भर्ती में वाल्मीकि समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की अनिवार्यता हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन
अनूप तिवाड़ी, पत्रकार। लाडनूं (kalamkala.in)। स्थानीय बाल्मिकी संघर्ष समिति के तत्वावधान में वाल्मीकि समाज के लोगों ने एकत्र होकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम का एक ज्ञापन यहां उपखंड अधिकारी मिथलेश कुमार को सौंप कर सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आवेदन हेतु परम्परागत सफाई कार्य करने वाले बाल्मिकी समाज के लिए अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता समाप्त करवाने की मांग की है। ज्ञापन में राज्य में सफाई कर्मचारी भर्ती की प्रकिया प्रारम्भ करने पर सम्पूर्ण बाल्मिकी समाज लाडनूं की ओर से आभार प्रकट करते हुए बताया गया है और कि इस भर्ती में जटिल अनुभव प्रमाण पत्र की बाध्यता के कारण अधिकांश बाल्मिकी समाज के बेरोजगार युवक-युवतियां इस सफाई कर्मचारी भर्ती 2024 में आवेदन नहीं कर पा रहें हैं, जिसके कारण बाल्मिकी समाज हैरान एवं परेशान हैं। इसलिए इस सफाई कर्मचारी भर्ती में बाल्मिकी समाज के अभ्यार्थियों को अनुभव में पूर्णतया छूट प्रदान कर राहत प्रदान करावें, ताकि परम्परागत सफाई कार्य करने वाले समाज के अभ्यार्थियों द्वारा भर्ती के लिए अपने आवेदन पत्र भरें जा सकें। ज्ञापन देने वालों में श्रीचंद, औघड़नाथ, प्रकाश, मानामल, अशोक, भागचन्द चिण्डालिया, बाहबूलाल आदि शामिल थे।