क्षेत्र के विकास के लिए कोई कसर नहीं रहने देंगे- विधायक मुकेश भाकर,
36 लाख की लागत के मालगांव के पंचायत भवन का विधायक ने किया लोकार्पण
लाडनूं। पंचायत समिति के अन्तर्गत नवसृजित ग्राम पंचायत मालगांव के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण विधायक मुकेश भाकर ने शनिवार को किया। कुछ माह पहले ही तैयार इस भवन पर पंचायत राज विभाग द्वारा 34 लाख 58 हजार रूपयों की लागत आई है। यह नवनिर्मत भवन अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त है। इसमें चार कमरे व एक बड़ा हॉल बनाया गया है। पंचायत समिति ने कासनिया की अध्यक्षता में आयोजित लोकार्पण समारोह में विधायक मुकेश भाकर ने कहा कि इस नई ग्राम पंचायत का सृजन इस क्षेत्र के संतुलित विकास के उद्देश्य से किया गया। इसके लिए क्षेत्र के लोगों की मांग भी थी। ग्राम पंचायत का नया भवन बनने से सभी ग्रामीणों और किसानों, महिलाओं को सुविधा मिल सकेगी। उन्होंने इस अवसर पर राज्य सरकार द्वारा लाडनूं क्षेत्र में करवाए गए विकास के कामों की जानकारी देते हुए पुलिस विभाग का डिप्टी ऑफिस स्वीकृत होने के बारे में बताया तथा कहा कि एक-दो दिन में ही नए वृताधिकारी यहां ज्वाइन कर लेंगे। इससे अब इस क्षेत्र के लोगों को डिप्टी स्तर के किसी भी कार्य के लिए डीडवाना जाने की परेशानी से निजात मिलेगी। विधायक ने बताया कि लाडनूं में कृषि मंडी ओर बालिका छात्रावास का कार्य भी जल्द पूर्ण हो जाएगा। क्षेत्र के विकास के लिए वे अपनी तरफ से कोई कसर नहीं रहने देंगे।
जीएसएस पर दो फीडर बनाए जाने की मांग
लोकार्पण समारोह के दौरान ग्रामीणों ने विद्युत निगम के जीएसएस पर 2 फिडर बनाने की मांग की। जिस पर विधायक ने निम्बी जोधा सहायक अभियंता नत्थूराम सीवर को इस संबंध में रिपोर्ट बनाने के निर्देश दिए। इस मौके पर ग्राम पंचायत की तरफ से आए हुए सभी जनप्रतिनिधियों का साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य कैलाश निठारवाल, सरपंच मूलाराम मेघवाल, ब्लॉक सीएमएचओ डॉ. मूलचंद चैधरी, दिनेश गोदारा, हनुमान भाकर, जिला परिषद सदस्य जयराम बुरड़क, पंचायत समिति सदस्य श्रीराम खीचड़, महेंद्र मंडा, हरिराम खीचड़, रामचंद्र ईशरावा, ओड़ींट सरपंच गणेश चबराल, किशन डुडी, सांवराद सरपंच राजेंद्र मंत्री आदि उपस्थित रहे।