पोकरराम स्मृति जाट छात्रावास के चुनाव में मोहनराम जानूं अध्यक्ष बने, समाज में शिक्षा, कुरीति-निवारण और सभी समाज के साथ भाईचारे पर बल
लाडनूं (kalamkala.in)। निकटवर्ती जाट छात्रावास जसवंतगढ़ क्षेत्र के सुजलांचल में स्थित श्री पोकर राम स्मृति जाट छात्रावास की बैठक में छात्रावास की प्रबंधकारिणी का पुनर्गठन किया गया। बैठक में सम्पन्न हुए चुनाव में छात्रावास के अध्यक्ष पद पर सर्वसम्मति से ओड़ींट के पूर्व सरपंच मोहनराम जानूं चुने गए। उनके अलावा अन्य पदों पर उपाध्यक्ष पद के लिए रामलाल निठारवाल व हनुमान राम भाकर, कोषाध्यक्ष पीथाराम सारण, महासचिव रामनिवास राहड़, प्रवक्ता नानूराम गोदारा, पर्यवेक्षक गजराज बीरड़ा, संरक्षक भीमसिंह आर्य व पन्नाराम भामूं, संयोजक हरीसिंह जानूं व मनोहर सिंह भाखर, प्रचार-प्रसार अधिकारी हुक्मा राम कड़वा व छोगाराम ठोलिया को चुना गया। इस प्रकार कुल 21 सदस्यीय प्रबंधकारिणी का गठन किया गया। कार्यकारिणी में सुजानगढ़ तहसील के 10 सदस्य व लाडनूं तहसील के 11 सदस्य लिए गये।
निर्वाचन के बाद अध्यक्ष जानूं ने एकता, विकास और शिक्षा पर दिया जोर
नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहनराम जानूं ओड़ींट ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि छात्रावास के साथ सभी समाजों में भाईचारा, एकता, सामाजिक विकास व शिक्षा को बढ़ावा देने एवं कुरीतियों के निवारण का प्रयास करने का भरोसा दिया और कहा कि इससे सभी समाजों में अनुकरणीय संदेश जायेगा। इस अवसर पर छात्रावास के एकेडमी संचालक मनरुपाराम के पिता सोहनराम, चैनाराम मुंडेल, प्रदीप कुमार सियोल, नरेन्द्र सिंह शेखावत का मालार्पण कर स्वागत किया गया। एकेडमी द्वारा सभी आगन्तुक सदस्यों का भी तिलक लगाकर स्वागत किया गया। बैठक में निवर्तमान पदाधिकारियों व नवनिर्वाचित पदाधिकारियों का भी माल्यार्पण करके स्वागत किया गया। इस अवसर पर जयराम बुरड़क, टिकाराम ठोलिया, मोहनराम बीरड़ा, संग्रामा राम चोयल, सुरजाराम राहड़, गोपीराम बिजारणियां, रामूराम घिंटाला एवं केशराराम ज्याणी आदि सैकड़ों जने उपस्थित रहे।