सुजानगढ (kalamkala.in)। सामाजिक कार्यकर्ता बसंत बोरड़ ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिख कर घोषित सुजानगढ जिले का नोटिफिकेशन व सीमांकन आदेश जारी करवाने की मांग की है। उन्होंने लिखा है कि सुजानगढ जिला सम्बंधी सभी मापदंड पूर्ण करता है। इसलिए आगामी बजट सत्र में विधिवत् व पूर्ण रूप से सुजानगढ को जिला घोषित करवाया जाए।